18+ के लिए कल 9 से 11 तक खुलेंगे स्लॉट
इंदौर में भी वैक्सीन का टोटा… सेकंड डोज वालों को प्राथमिकता… सुबह से लगी कतारें
इंदौर। वैक्सीन (Vaccine) की मारामारी लगातार जारी है। सुबह से ही केन्द्रों पर कतारें लग जाती हैं। आज भी 20 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें साढ़े 6 हजार वैक्सीन (Vaccine) 18+ वालों को लगेगी। इसके लिए 31 केन्द्र भी शहर में बना दिए हैं। आज से ग्रामीण में 10 केन्द्र बंद कर दिए। वहीं 80 से अधिक केन्द्रों पर 45+ वालों को वैक्सीन (Vaccine) लगेगी। सेकंड डोज वालों को ही अधिक प्राथमिकता दी जा रही है। कल से 18+ वालों के लिए सुबह 9 से 11 के बीच स्लॉट बुकिंग के लिए खोले जाएंगे।
इंदौर में कोविशील्ड (covishield) के 6-7 हजार डोज ही बचे हैं, लिहाजा सेकंड डोज (second dose) लगवाने वालों को प्राथमिकता दी जा रही है। 18+ वालों को तो को-वैक्सीन ( co-vaccine) लगवाई जा रही है, जिनकी संख्या में आज से इजाफा किया जा रहा है। 31 केन्द्रों पर 6640 वैक्सीन (Vaccine) लगेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक आज 114 केन्द्रों पर लगभग 20 हजार वैक्सीन लगना है। वहीं 18+ में शिकायत आ रही थी कि आधी रात के बाद भी 15 सेकंड में स्लॉट बुकिंग ( slot booking) हो जाती है। इसकी जांच भी करवा रहे हैं। वहीं कल भोपाल से भी इस संबंध में आदेश मिला है, जिसके चलते अब कल से सुबह 9 से 11 के बीच स्लॉट ओपन किया जाएगा, जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के रजिस्ट्रेशन (registration) करवा चुके लोग ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के 10 केन्द्रों को आज से बंद रखा गया है, क्योंकि इंदौर से बड़ी संख्या में लोग इन ग्रामीण केन्द्रों पर वैक्सीन (Vaccine) लगवाने पहुंच रहे थे, जिससे संक्रमण शहर से गांव पहुंचने का खतरा था। अब धीरे-धीरे वैक्सीन (Vaccine) की उपलब्धता होने पर केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved