भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एलान किया है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कॉलेज में बेटियों को प्रवेश पर लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के तहत एकमुश्त 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं बेटियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा। उसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। शिवराज ने रविवार को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर प्रदेश की बहन-बेटियों के नाम संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की भर्ती में महिलाओं को आरक्षण देने का विरोध हुआ था, लेकिन हमने इसकी परवाह नहीं करते हुए 30 प्रतिशत पद इस वर्ग के लिए रिजर्व किए। इतना ही नहीं, शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने का नियम बनाया।
निकायों में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि बहनों के नाम संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करना हो तो शुल्क केवल 1त्न होगा, ऐसी व्यवस्था हमने की है। मुझे खुशी है कि रजिस्ट्री शुल्क 1त्न करने के कारण बहनों के पक्ष में 10 प्रतिशत रजिस्ट्री ज़्यादा हुई है। उन्होने कहा कि राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए स्थानीय निकायों के चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। उसी का परिणाम है कि बड़ी संख्या में महिलाएं पंच, सरपंच जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, मेयर, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद बनीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नाम बदलकर धोखा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए हमने धार्मिक स्वतंत्रता कानून लागू किया। गुमशुदा बेटियों को सही सलामत घर लाने के लिए मुस्कान अभियान चलाया। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि सही अर्थों में अगर देश का सशक्तिकरण करना है, तो बहनों का सशक्तिकरण आवश्यक है। वहीं महिला स्वसहायता समूहों को सरकार की गारंटी और कम ब्याज पर लोन देने की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने जाएं तो उनसे यह भी पूछना कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई या नहीं? यदि न लगवाई हो तो वचन ले लेना कि वैक्सीन लगवाओ और परिवार के सभी सदस्यों को भी लगवाओ। जिन बहनों ने टीका न लगवाया हो, वे भी तुरंत वैक्सीन लगवाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved