इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 419 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2517 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 50342 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1128 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2081 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 19937 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 16 है। आज दिनांक तक कुल 505 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् को कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3882 हो गई है।
आज 586 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 15550 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। साथ ही 20 को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved