• img-fluid

    20 निजी कम्पनियां 1450 बेरोजगारों को रोजगार देंगी, लोन भी दिया

  • February 27, 2022

    चार दिन में दूसरा रोजगार मेला कल 28 फरवरी को
    इंदौर।  कल सोमवार को शिक्षित बेरोजगार युवाओं (Educated unemployed youth) को निजी कम्पनियों (private companies) में रोजगार (employment) दिलाने के लिए इंदौर में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले (employment fair) का आयोजन किया जा रहा है। शहर के हाट बाजार (haat market) में चार दिन के अंदर दूसरा रोजगार मेला लगने जा रहा है। इसके पहले रोजगार मेला शुक्रवार को जिला उद्योग व्यापार केंद्र (district industry trade center) ने आयोजित किया था। 28 फरवरी को दूसरा रोजगार मेला जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को स्वरोजगार मेले में लगाए रोजगार मेले में 40 बेरोजगारों को लगभग 1 करोड़ 63 लाख 43 हजार रुपए के लोन स्वीकृति पत्र व बैंक के चैक प्रदान किए गए थे। उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय (employment office)  पी.एस. मण्डलोई (PS Mandloi) ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन रोजगार कार्यालय एवं यशस्वी अकादमी फॉर टेलेन्ट मैनेजमेन्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। रोजगार मेला 28 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कन वाला कुएं (Thakkan Wala well) के पास इन्दौर में आयोजित किया जाएगा।


    यह कम्पनियां देंगी रोजगार
    मण्डलोई के अनुसार रोजगार मेला (employment fair) जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें इन निजी कम्पनियों के अधिकारी योग्य बेरोजगार आवेदकों का इंटरव्यू लेंगे। रोजगार मेले में जॉब देने वालो में यह कम्पनियां शामिल हैं- वोडाफोन, पेटीएम, डीटी इण्डस्ट्रीज, डोमिनोज, एडोइट, वन पाइन्ट वन, एमडीएच मसाला, नवशक्ति, एसजीओ कन्सल्टेन्ट, रायल आईटी सर्विसेस, जस्ट डायल, एजीश, रिलायन्स, यशस्वी ग्रुप आदि द्वारा लगभग 1450 पदों पर भर्ती की जाएंगी। कंपनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, हेल्पर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेक्निशियन आदि पदों के लिए आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान किया जाएगा।


    यह दस्तावेज लेकर जाएं रोजगार मेले में
    रोजगार मेले (employment fair) में 18 से 40 आयु वर्ग के पांचवी से लेकर स्नातकोत्तर तथा आईटीआई, डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदक रोजगार हेतु मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले (employment fair) में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियां एवंअन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लाएं।

    Share:

    यूक्रेन संकट :  भारतीयों को चार पड़ोसी देशों की सीमाओं तक पहुंचने की सलाह दी गई

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्ली ।  यूक्रेन में जारी संकट (Ukraine Crisis) के बीच सरकार (Government) वहां फंसे भारतीयों (Indians) के साथ मजबूती से खड़ी है और जहां तक संभव है, उन्हें निकालने के प्रयासों के तहत, उन्हें चार पड़ोसी देशों की सीमाओं तक पहुंचने की सलाह दी गई है। यह कहना है केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Union […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved