img-fluid

मध्यप्रदेश से पर्यटन का 20 फीसदी हिस्सा केरल के लिए, और लुभाएंगे

November 14, 2022

  • 17 को इंदौर में केरल टूरिज्म का रोड शो और पार्टनरशिप मीट

इंदौर। गॉड्स ऑन कंट्री कहे जाने वाले केरल की खूबसूरती को देखने के लिए मध्यप्रदेश से पर्यटन का 20 फीसदी पर्यटन केरल के लिए होता है। कोरोना काल के बाद प्रदेश से केरल जाने वाले पर्यटकों की संख्या में सीधे 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसे अब और बढ़ाने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। अब प्रदेश के पर्यटकों को लुभाने के लिए केरल टूरिज्म पार्टनरशिप मीट और रोड शो का आयोजन इंदौर में करने जा रहा है। केरल टूरिज्म बोर्ड की ये पार्टनरशिप मीट 17 नवंबर को होगी, जिसमें इंदौर के कई बड़े ट्रेवल एजेंट्स और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे।

केरल टूरिज्म की ओर से इस मीट के लिए केरल टूरिज्म के प्रिंसिपल सेक्रेटरी केएस श्रीनिवास, डायरेक्टर पीबी नूह शामिल होंगे। मीट में केरल के पर्यटन स्थलों के साथ ही पर्यटकों की सुविधाओं से जुड़ी जानकारियां यहां के ट्रेवल एजेंट्स और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बांटी जाएंगी। केरल और मध्यप्रदेश के कई बड़े सप्लायर और प्रॉपर्टी के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे। दिनभर प्रेजेंटेशन और बातचीत के बाद शाम को केरल के पारंपरिक नृत्य और मार्शल आट्र्स की प्रस्तुति भी वहां के स्थानीय कलाकार देंगे।


सीधी फ्लाइट नहीं होने से नुकसान
एजेंट्स के मुताबिक, मप्र से पर्यटन का 20 फीसदी फिलहाल केरल के लिए है। इसमें और इजाफा हो सकता है, यदि केरल जाने के लिए सीधे हवाई कनेक्टिविटी मिले। ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मप्र चैप्टर के चेयरमैन टीके जोस ने बताया कि उनका संगठन इंडिगो से इंदौर-कोच्चि उड़ान की मांग कर चुका है। ऐसी फ्लाइट मांगी गई है, जो बैंगलुरु में रुककर आगे कोच्चि के लिए उड़ान भरे, ताकि बैंगलुरु जाने वाले यात्रियों को भी फायदा मिल सके। फिलहाल कनेक्टिंग फ्लाइट से पर्यटकों को जाना पड़ता है, जो बंैगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों से लेना होती है। इससे यात्रियों को हवाई यात्रा के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ता है। जोस के मुताबिक इस मीट के बाद संगठन एक बार फिर इसे लेकर एयरलाइंस से चर्चा करेगा, ताकि केरल के पर्यटकों को प्रदेश और प्रदेश के पर्यटकों को केरल के लिए सीधे हवाई कनेक्टिविटी का फायदा मिल सके।

Share:

आसान नहीं शिफ्टिंग, 500 पोल बदलने के लिए 50 बार लेना पड़ेगा शटडाउन

Mon Nov 14 , 2022
एक सप्ताह में दूसरी बार बत्ती गुल, लोग परेशान इंदौर। खंडवा रोड पर बिजली के पोल की शिफ्टिंग 4 दर्जन से ज्यादा कॉलोनी के लिए मुसीबत बन गई है। 1 सप्ताह में दूसरी बार लंबी बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं बिजली कंपनी का कहना है कि बड़ा काम है। तकरीबन 50 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved