डेस्क। देश की 20 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं, जबकि 62 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। सरकार ने आज यह जानकारी दी। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब भी सबसे अधिक मामले केरल में सामने आ रहे हैं।
देश में पिछले हफ्ते सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों में से 67.79 प्रतिशत केरल से थे, यह एक लाख से ज्यादा उपचाराधीन मरीजों वाला एक मात्र राज्य है। कुल मामलों में से 68 फीसदी अकेले केरल से ही सामने आ रहे हैं। यहां 1.99 लाख सक्रिय मामले हैं। जबकि पांच अन्य राज्यों मिजोरम, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में 10 से अधिक सक्रिय मामले है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश के 34 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। वहीं 32 जिलों में ये दर 5-10 फीसदी के बीच है। उन्होंने कहा कि त्योहार करीब हैं, ऐसे में सरकार टीके की स्वीकार्यता, कोविड-19 अनुकूल आचरण, जिम्मेदार तरीके से यात्रा और जिम्मेदारीपूर्वक त्योहार मनाने पर जोर दे रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved