img-fluid

मप्र में कोरोना के 20 नये मामले, दस स्वस्थ हुए, 16 दिन बाद एक की मौत

October 28, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 20 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दस मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या सात लाख, 92 हजार, 804 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 16 दिन बाद कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को प्रदेशभर में 56,002 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 20 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,804 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 11, इंदौर के आठ और धार का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से किसी मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। यहां 16 दिन बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,524 हो गई है। मृतक विदिशा जिले का रहने वाला था।


प्रदेश में अब तक कुल 2,00,64,859 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,804 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,172 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से दस मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 108 है।

इधर, प्रदेश में 27 अक्टूबर को तीन लाख, 27 हजार, 984 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के छह करोड़ 94 लाख 46 हजार 788 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

CBDT ने करदाताओं को अब तक 1,02,952 करोड़ रुपये से ज्यादा का किया रिफंड

Thu Oct 28 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने वित्त वर्ष 2021-22 (financial year 2021-22) में करदाताओं (taxpayers) को अबतक 77.29 लाख से ज्यादा करदाताओं को 1,02,952 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड किया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। आयकर विभाग के मुताबिक सीबीडीटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved