जम्मू । प्रदेश कांग्रेस समिति (State congress committee) में पार्टी नेताओं (party leaders) और कार्यकर्ताओं (workers) का पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के समर्थन में इस्तीफे देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिला कांग्रेस जम्मू सहित बीस नेताओं और पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पूर्व विधायक बलवान सिंह (Balwaan Singh) की मौजूदगी में अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (Resignation) दे दिया।
इस्तीफा देने वालों में सचिव पीसीसी शमशेर सिंह चिब, ब्लाक प्रधान भलवाल राज देव सिंह जम्वाल, पूर्व उपप्रधान बलजीत सिंह मन्हास, महासचिव जिला जम्मू ग्रामीण रमण शर्मा, सरपंच रायपुर कुलजीत सिंह जमवाल, किसान प्रकोष्ठ उपचेयरमैन संतोष मन्हास, कुलभूषण सिंह, विजय शर्मा, दलवीर सिंह चिब, चंचल गंडोत्रा आदि शामिल हैं।
आगामी दिनों में अन्य जिलों से भी आजाद के समर्थन में इस्तीफे आने की आशंका है। इस्तीफा देने वाले अधिकांश नेता और पदाधिकारी जम्मू में 4 सितंबर को हो रही आजाद की जनसभा में शिरकत करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved