कराह उठा किसान आंदोलन
नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ पिछले 20 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों को इसकी बड़ी कीमत चुकाना पड़ रही है। अब तक 20 किसानों की ठंड, बीमारी व दुर्घटना के चलते मौत हो गई है। उधर कड़ाके की ठंड मेें ठिठुरने के बावजूद किसान अपने आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि हम अपने साथ 6 माह का राशन-पानी लाए हैं। हम पीछे नहीं हटेंगे।
आंदोलन के 21वें दिन किसानों ने अपने आंदोलन को उग्र करते हुए चिल्ला बॉर्डर सहित दिल्ली-जयपुर मार्ग जाम कर दिया है। किसानों ने कहा कि हम अब भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। किसान संगठनों ने आरोप लगाया कि सरकार नकली किसान संगठनों से चर्चा कर हमें भ्रमित कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved