img-fluid

INDORE : 55 साल की चाची पर 20 अपराध, दोनों बेटे गुंडे, अपराध के साये में पला नाती भी डकैत

March 31, 2022

  • हर थाना क्षेत्र में ऐसे ही चलेगा एंटी गुंडा अभियान… पुलिस ने हर गुंडे की कुंडली तैयार कर नगर निगम से मांगी संपत्ति की जानकारी

इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र की बड़ी ग्वालटोली में आज पुलिस प्रशासन द्वारा जिस अपराधी महिला पार्वती उर्फ चाची के मकान ढहाए गए उसका और उसके परिवार का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। अपराध के साए में पला उसका एक नाती नाबलिग उम्र में ही अपराध करने लग गया था। पुलिस उसे डकैत बता रही है।

कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि अपराधियों के घर तोडऩे की कड़ी में 55 वर्षीय चाची उर्फ पार्वतीबाई पति चंगी के बड़ी ग्वालटोली में आज तीन मकान ढहाने की कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस एक मकान को जमींदोज कर चुकी थी। चाची के खिलाफ 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के मामले शामिल हैं। चाची के घर में बेटी, बेटों की पत्नी और कुछ बच्चों को छोडक़र सभी अपराधी हैं। चाची के दो बेटे हैं, जिनके नाम पवन और राजू हैं।


पवन फिलहाल गांजे के प्रकरण में जेल में बंद है। दोनों बेटों के नाम पलासिया थाने की गुंडा लिस्ट में भी शामिल हैं। दोनों मादक पदार्थ बेचने, अड़ीबाजी, गुंडागर्दी करने के मामलों में आरोपी भी रह चुके हैं। उधर, चाची का एक नाती शिवम उर्फ बम नाबालिग उम्र से ही अपराध करने लग गया था। आखिरी बार उसे सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा था। वह जेल भी जा चुका था। चाची के घर गुंडे-बदमाशों के जमा होने की बात भी टीआई संजयसिंह बैस बता रहे हंै।

चाची के पति की मौत हो चुकी है। इधर, इंदौर पुलिस द्वारा किसी महिला पर की गई अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले जूनी इंदौर सहित अधिकतर थाना क्षेत्रों की महिला अपराधियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई हो चुकी है। कमिश्नर ने बताया कि पूरे शहर के गुंडे-बदमाशों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। नगर निगम को पत्र भी लिख चुके हैं कि हर गुंडे की वैध-अवैध संपत्ति की जानकारी दें। जो अपराध करने से बाज नहीं आ रहे उनके खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई होगी।

Share:

ससुराल की जमीन में हिस्सा मांग रहा था, इसलिए साले ने डलवाया छापा

Thu Mar 31 , 2022
बैंकों को पत्र लिखकर आधा दर्जन खातों की जानकारी मांगी, लॉकर भी खोलेंगे इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने कल नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के मैनेजर राजाराम शिंदे के ठिकानों पर छापा मारकर उसकी दो करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया था। बताते हैं कि उसके यहां छापा पड़वाने वाला उसका साला ही है। ससुराल की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved