फिल्म कबीर सिंह को रिलीज हुए 2 साल हो गए हैं. 21 जून 2019 को फिल्म रिलीज हुई. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था. फिल्म ने धुआंधार कमाई की और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस फिल्म में शाहिद कपूर को ब्लॉकबस्टर सक्सेस का स्वाद चखाया.
फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने बहुत मेहनत की थी. यंग लवर के रोल को निभाने के लिए उन्होंने 14 किलो वजन घटाया था. इसी का नतीजा है कि फिल्म शाहिद बेहद हैंडसम लग रहे थे. कियारा संग उनकी जोड़ी भी खूब जमी.
View this post on Instagram
रोल के लिए एक दिन में पी 20 सिगरेट
फिल्म में शाहिद का किरदार एक सनकी आशिक का था, जो खुद को नशे की लत में डुबो देता है. इस रोल को करने के लिए शाहिद को एक दिन में 20 सिगरेट पीनी पड़ती थी. बता दें कि शाहिद रियल लाइफ में स्मोक नहीं करते हैं.
इस बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा था- ‘मैं स्मोकिंग का समर्थन नहीं करता. हालांकि, रोल को इसकी जरुरत थी. ये आसान नहीं था. एक समय ऐसा आया था जहा पर मुझे एक दिन में 20 सिगरेट पीनी पड़ती थी. इसके बाद मुझे अपने बच्चों के पास घर जाने से पहले 2 घंटे तक नहाना पड़ता था, ताकि सिगरेट की बदबू जा सके.’
View this post on Instagram
16 साल की मेहनत का फल
फिल्म के बारे में शाहिद कपूर ने इंडिया टुडेकॉन्क्लेव में कहा था- ”कबीर सिंह स्पेशल फिल्म थी, ये साल भी स्पेशल है. मुझे लगता है कबीर सिंह मेरे 16 साल के काम का फल है. कभी कभी आपको अपने सही समय का इंतजार करना पड़ता है. सक्सेस आपको समय आने पर ही मिलती है. अवसर मिलने की बात है. सही समय आने की जरूरत है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved