• img-fluid

    पंजाब से 2 युवक बाढ़ में बहकर पाकिस्तान पहुंच गए, ऐसे मिली जानकारी

  • July 30, 2023

    फिरोजपुर: पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्‍तान (Pakistan) सीमा से लगे गांव गजनी वाला से 2 भारतीय युवक बाढ़ में बहकर पाकिस्‍तान की सरहद (border of pakistan) के अंदर पहुंच गए हैं. इस बारे में पाकिस्तानी रेंजर्स ने चेक पोस्‍ट पर हुई फ्लैग मीटिंग में जानकारी दी है. भारतीय अधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मीटिंग के दौरान इस बारे में जानकारी मिली है और अब दोनों युवकों की वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. दरअसल ये दोनों युवक लुधियाना के रहने वाले हैं और वे अपने घर पर श्री हरिमंदर साहिब जाने की बात कहकर निकले थे.

    युवकों के बारे में पूछताछ करने के लिए उनके परिजन फिरोजपुर के थाना लखों के बहराम पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि ऐसी जानकारी है कि दोनों पाकिस्‍तान पहुंच गए हैं. युवकों के परिजन नाहर सिंह ने बताया कि ये लोग अपने घर पर श्री हरिमंदर साहिब का कह कर गए थे, मगर अब सूचना मिली है कि दोनों युवक बाढ़ में बह कर पाकिस्तान पहुंच गए हैं. अब उनके बारे में पूछताछ करने के लिए थाना लखों के बहराम आये हैं. अभी वो दोनों पाकिस्तानी रेंजरों के पास ही हैं.


    इसी मामले को लेकर थाना लखोंके बहिराम के एसएचओ बचन सिंह ने बताया कि फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तानी रेंजरों ने बताया था कि दो भारतीय बाढ़ के पानी में बहते हुए पाकिस्‍तान पहुंच गए थे. इन दोनों को बचाया गया है. बचन सिंह ने कहा कि पाकिस्‍तानी रेंजरों से आज भी मीटिंग हो रही है और दोनों युवकों के बारे में आगे की जानकारी मिलेगी. दोनों युवक भारतीय हैं, उन्‍हें वापस लाने के लिए भी कार्रवाई होगी.

    Share:

    30 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

    Sun Jul 30 , 2023
    1. US: राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के तीसरे व्यक्ति की एंट्री, हर्षवर्धन ने भी ठोकी ताल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (America presidential election) में भारतीय मूल के तीसरे व्यक्ति (Entry third person of Indian origin) की भी एंट्री हो गई है। निक्की हेली (Nikki Haley) और विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) राष्ट्रपति पद के लिए पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved