img-fluid

2 साल की मासूम ने दिखाई गजब की समझदारी, सूझबूझ से बचाई बेहोश मां की जान

July 05, 2021

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में 2 साल की बच्ची ने गजब की समझदारी दिखाते हुए अपनी मां की जान बचा ली. बेहोश मां की मदद करने में असहाय बेटी रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ की कॉन्स्टेबल को उसकी उंगली पकड़कर अपनी मां के पास ले आई, जिसके बाद महिला को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. 2 साल की बेटी के अलावा महिला के साथ 6 महीने की एक दुधमुंही बच्ची भी थी.

मासूम ने समय रहते मां को दिलाई मदद
बता दें कि 2 साल की छोटी बच्ची की समझदारी के बारे में जानकर सभी हैरान हैं. ये मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय (Viral News) बना हुआ है. मासूम ने समय रहते अपनी मां को मदद दिलवाई.

महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सीनियर आरपीएफ ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि हमारे स्टाफ को एक बच्ची मिली, जो उन्हें अपनी बेहोश मां के पास ले गई. पीड़िता के सभी चेकअप हो गए हैं. एंबुलेंस से उन्हें हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती करवाया गया, वहां उनका इलाज जारी है.

उस दिन क्या हुआ था?
जान लें कि रविवार सुबह करीब 8 बजे एक महिला मुरादाबाद स्टेशन पर अचानक बेहोश हो गई. उसके साथ दो बेटियां थी. जिनमें से एक की उम्र करीब 2 साल और दूसरी की उम्र 6 महीने है. मां के बेहोश होने के बाद, पहले तो 2 साल की मासूम बहुत रोई. फिर थोड़ी देर बाद वह उठी और स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबल को बुला लाई. इसके बाद कॉन्स्टेबल ने अपनी टीम के अन्य लोगों को बुलाया और महिला को होश में लाने की कोशिश की. फिर तुरंत एंबुलेंस को फोन करके बुलाया गया और महिला को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.

Share:

प्रदेश में Vaccines का टोटा

Mon Jul 5 , 2021
तीन दिन से लग रही सिर्फ सेंकड डोज   भोपाल। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के टीकाकरण मामले में मप्र ने एक दिन में सबसे ज्यादा टीका लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है। लेकिन अब प्रदेश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टोटा पड़ता दिखाई दे रहा है। पिछले तीन दिन से सिर्फं सेकंड डोज (Second Dose) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved