नई दिल्ली (New Delhi)। कहते हैं जिस उम्र में बच्चों की खेलना और खाना चाहिए, लेकिन इस उम्र में ब्रिटिश के एक बच्चें ने दुनियाभर में अपना नाम कमा लिया हैं। दरअसल, दो साल के बच्चे Tot Carter ने सबसे कम उम्र में दुनिया का पर्वतारोही बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है। जो एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र का बच्चा बन चुका है। हालांकि इससे पहले Czech Republic नाम के 4 साल बच्चे ने एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचकर सबको हैरान कर दिया था। वहीं Tot के इस खिताब को जीतने वाले इस बच्चें की बकायदा पूरी ट्रेनिंग दी गई थी। इसके अलावा समय-समय पर बच्चें की हेल्थ चेकअप और खून जांच की जाती थी। उसको बर्फ में स्नान कराया जाता था।
आगे बच्चें के पिता ने कहा कि वह स्कॉटलैंड के Glasgow शहर के रहने वाले हैं और एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर का काम करते हैं। हमारा ट्रिप एक साल का था, जिसमें हम श्रीलंका, नेपाल और मालदीव समेत कई अन्य जगह घूमने गए। इन सब के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से अच्छी तरह ट्रेनिंग ली थी और पहले टोट को इसके लिए पूरी तरह तैयार किया था।
कार्टर को नहीं हुई कोई परेशानी
Ross के मुताबिक, बेस कैंप जाने से पहले टोट की खून जांच और अन्य हेल्थ चेकअप कराएं गए हैं। जब हम बेस कैंप की तरह बढ़ रहे थे तो टोट को तो किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, लेकिन उन्हें और पत्नी Jade को मोशन सिकनेस हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रिप के लिए हम पूरी तैयारी करके गए थे। इसके लिए हमने रास्ते में ठंड से बचने के लिए जैकेट और सोने के लिए टेंट साथ लेकर गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved