हनोई । जब इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, तब हकीकत में लगता है कि जीवन की डोर किसी अदृश्य ताकत के हाथ में है। मामला यहां एक ऐसी बच्ची का है जो 12 वीं मंजिल (12 Floor) से गिरी जरूर लेकिन इसके बाद भी जमीन पर सकुशल रही । उसे मामुली चोट आई, थोड़ा खून (Blood) मुंह से जरूर निकला है। लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ (Healthy) है .
दरसअल, वियतनाम में 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरी 2 साल की बच्ची को एक डिलीवरी ड्राइवर (Delivery Boy) ने लपक लिया और उसकी जान बचा ली है। ड्राइवर न्गुयेन नागॉस (Driver Nguyen Nagos) के इस कारनामे ने उन्हें हीरो बना दिया है. स्थानीय अखबारों में उनकी जबरदस्त तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर न्गुयेन नागॉस के इस प्रयास को खूब सराहा जा रहा है. लोग उन्हें भगवान बोल रहे हैं.
हुआ यूं कि सामान डिलीवर करने के लिए अपने ट्रक में इंतजार कर रहा ड्राइवर बालकनी (Balcony) के कोने पर लटकी बच्ची को लपकने के लिए गाड़ी से बाहर आ गया था. जैसे ही बच्ची का हाथ फिसला तभी ड्राइवर न्गुयेन से उसे कैच कर लिया. इसके बाद ड्राइवर ने कहा, कि “किस्मत से बच्ची मेरी गोद में गिरी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस पूरी घटना को लेकर 31 साल के ड्राइवर न्गुयेन ने बताया कि वो एक ग्राहक का पर्सल (Parcel) डिलिवर करने के लिए हनोई आए थे. जब वह ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे तो उन्हें एक बच्ची की रोने की आवाज आई. उन्होंने देखा कि एक छोटी बच्ची एक बिल्डिंग की 12वीं मंजिल की बालकनी से लटकी है इस नजारे को देखकर वो तुरंत ही मौके पर पहुंचे और बच्ची कैच (Catch) कर उसकी जान बचा ली.
बच्ची के मुंह से खून आने के बाद उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है, जहां वह स्वस्थ बताई जा रही है. 164 फीट की ऊंचाई से गिरी इस बच्ची की जान बच जाने से मैनह बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि सबकुछ बहुत जल्दी हो गया, लेकिन उन्होंने बच्ची से नजर नहीं हटाई और आखिरकार सब सही हो गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved