खगड़िया । बिहार के (Bihar’s) खगड़िया जिले में (In Khagadia District) अज्ञात अपराधियों (Unknown Criminals) ने दो चौकीदारों को गोली मार दी (2 Watchmen Shot) जिसमें एक चौकीदार की मौत हो गई (One Watchman Died) । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि हथवन पंचायत के चौकीदार जयनारायण पासवान एवं श्यामसुंदर साह रात में बांध पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी और फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में दोनो को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही चौकीदार जयनारायण पासवान की मौत हो गई, जबकि श्यामसुंदर साह का इलाज चल रहा है। खगड़िया (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दो बाइक पर चार अपराधी सवार होकर आए थे।
इधर, जमुई के सांसद चिराग पासवान ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी को बचाने में लगे हुए हैं। सीएम को आम अवाम की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में टारगेट किलिंग का दौर जारी है। दलित बदमाशों के टारगेट पर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved