img-fluid

बिहार के खगड़िया में 2 चौकीदारों को गोली मारी – 1 मृत

August 22, 2022


खगड़िया । बिहार के (Bihar’s) खगड़िया जिले में (In Khagadia District) अज्ञात अपराधियों (Unknown Criminals) ने दो चौकीदारों को गोली मार दी (2 Watchmen Shot) जिसमें एक चौकीदार की मौत हो गई (One Watchman Died) । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि हथवन पंचायत के चौकीदार जयनारायण पासवान एवं श्यामसुंदर साह रात में बांध पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी और फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में दोनो को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही चौकीदार जयनारायण पासवान की मौत हो गई, जबकि श्यामसुंदर साह का इलाज चल रहा है। खगड़िया (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दो बाइक पर चार अपराधी सवार होकर आए थे।

इधर, जमुई के सांसद चिराग पासवान ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी को बचाने में लगे हुए हैं। सीएम को आम अवाम की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में टारगेट किलिंग का दौर जारी  है। दलित बदमाशों के टारगेट पर है।

Share:

फर्जी नियुक्ति पत्रों पर काम करते पांच 'शिक्षक' झांसी में गिरफ्तार

Mon Aug 22 , 2022
झांसी । उत्तर प्रदेश (UP) के झांसी में (In Jhansi) फर्जी नियुक्ति पत्रों पर (On Fake Appointment Letters) काम करते (Working) दो महिलाओं समेत (With Two Women) हाईस्कूल (Highschool) के पांच शिक्षकों (Five ‘Teachers’) को गिरफ्तार किया गया (Arrested)। प्रयागराज में उच्च अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ। रिपोर्टों के अनुसार, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved