इंदौर। आज से अनलॉक-5 शुरू हो गया है और धीरे-धीरे रेल यातायात भी बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल इंदौर से तीन ट्रेनें ही चल रही हैं। मुंबई और राजस्थान रूट पर कोई ट्रेन नहीं है। रेलवे आज से रतलाम होकर कुछ ट्रेनें चला रहा है, जिसमें इंदौर-उज्जैन के यात्रियों को सीधे उदयपुर-अजमेर और मुंबई रूट पर सफर की सुविधा मिलेगी। सभी ट्रेनें आरक्षित हैं और इनमें आरक्षण के साथ ही यात्रा हो सकेगी।
पहली ट्रेन 02996/02995 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (त्रिसाप्ताहिक) आज से प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को अजमेर से रात 8.30 बजे चलेगी और चित्तौडग़ढ़, नीमच, मंदसौर होते हुए रात 3.50 बजे रतलाम आएगी। यहां 20 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। यह ट्रेन दोपहर 2.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से शाम 4.15 बजे चलकर रात 2.25 बजे रतलाम आएगी और पौने 3 बजे रवाना हो जाएगी। सुबह 09.50 बजे यह ट्रेन अजमेर पहुंचेगी।
यहां रहेगा ट्रेन का स्टॉपेज
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा़, चित्तौडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड़, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
दूसरी ट्रेन 02901/02902 बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल (त्रिसाप्ताहिक) प्रति मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से रात 11.25 बजे चलकर दूसरे दिन 07.26 बजे दाहोद पहुंचेगी। सुबह 9.25 बजे यह ट्रेन रतलाम आएगी और 25 मिनट रुकेगी। यहां से यह मंदसौर-नीमच-चित्तौडग़ढ़ होते हुए शाम 4.10 बजे उदयपुर पहुंच जाएगी। वहीं उदयपुर से यह ट्रेन कल से शुरू होगी और प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को उदयपुर से रात 9.10 बजे रवाना होगी। उसी रूट से यह ट्रेन रात 3.10 बजे रतलाम पहुंचेगी तथा दाहोद होते हुए दोपहर 1.30 बजे बान्द्रा पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इस ट्रेन का राणा प्रताप नगर, मावली जं., फतेहनगर चित्तौडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत, वलसाड़, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन में भी बिना आरक्षण के यात्रा नहीं होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved