डेस्क: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है, इसके लिए पार्टी की ओर से शाम छह बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है, माना जा रहा है कि पहली सूची में 35 नाम हो सकते हैं, इन पर तकरीबन सहमति बन चुकी है, माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से जारी की जाने वाली नई सूची में नए चेहरों को जगह दी जा सकती है.
2-3 मंत्रियों के कट सकते हैं टिकट
भाजपा की ओर से जारी सूची में कुछ मंत्रियों का टिकट कटना तकरीबन तय हो चुका है, हालांकि ये मंत्री कौन होंगे ये सूची जारी होने के बाद ही साफ होगा, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए हर वो कदम उठा रही है जो जरूरी है, पार्टी नेताओं का मानना है कि जहां भी एंटी एंनकंबेंसी के हालात बन रहे हैं वहां रिस्क लेना ठीक नहीं है. इसीलिए यह फैसला लिया गया है.
पार्टी की ओर से कराए गए तीन सर्वे
हिमाचल में उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी ने तीन सर्वे कराए हैं, इसके अलावा कार्यकर्ताओं की राय भी ली गई और कुछ जगहों पर गुप्त मतदान भी कराया गया. अंदरखाने के सूत्र बताते हैं कि हिमाचल में सर्वे के लिए बीजेपी ने एक प्राइवेट एजेंसी तक हायर की थी, इसके अलावा पार्टी के नेताओं ने एक इंटरनल सर्वे कराया था और तीसरे सर्वे के लिए संघ के पदाधिकारियों की मदद ली गई थी, ताकि ये पता लगाया जा सके कि किस उम्मीदवार की जीत पक्की हो सकती है.
कार्यकर्ताओं से कराया गुप्त मतदान
पार्टी की ओर से कराए गए सर्वों के नतीजे अलग-अलग होने की वजह से पार्टी ने फ्रंटल संगठनों के तकरीबन 3470 कार्यकर्ताओं से गुप्त मतदान कराया, इनसे 3-3 च्वाइस पूछी गईं. ऐसा पहली बार हुआ जब विधानसभा उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए बीजेपी को मंडल और जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना पड़ा.
35 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम तय
कार्यकर्ताओं से ली गई राय के आधार पर दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ हिमाचल कोर ग्रुप की बैठक भी हो चुकी है, सूत्रों के मुताबिक 35 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. शाम छह बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ये सूची जारी की जा सकती है.
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
बीजेपी की ओर से आज जारी होने वाली उम्मीदवारों की सूची में 14 से 15 नए चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद है, इसके अलावा पार्टी कई बड़े चेहरों की सीट भी बदल सकती है, हालांकि इस पर फैसला बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved