उज्जैन। पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उज्जैन में स्थिति नियंत्रण में कही जा सकती है। हालांकि यहाँ मास्क की अनिवार्यता नहीं होने से खतरा मंडराता रहता है। कोरोना की चौथी लहर में अगस्त माह में लगातार रोज नए पॉजीटिव केस मिल रहे हैं। कल रात में भी 185 नमूनों की जाँच रिपोर्ट आई और इसमें 3 लोग पॉजीटिव पाए गए। पॉजीटिव आए तीनों मरीज उज्जैन शहर के रहने वाले हैं। आर.आर. टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि शनिवार की शाम को भी 185 नमूनों की रिपोर्ट आई और इसमें 3 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं जो उज्जैन शहर के ही हैं। हालांकि कल दिनभर में किसी भी मरीज की छुट्टी नहीं हुई। इस वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब फिर से 28 तक पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि पॉजीटिव आ रहे कोरोना मरीजों में अभी तक कोई गंभीर लक्षण नहीं मिल रहे हैं। यही कारण है कि 28 सक्रिय मरीजों में से एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हैं और इन सभी का होम आईसोलेशन में उपचार चल रहा है। लोगों को कोरोना गाईड लाईन का पालन करना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved