सिरोही: जोधपुर संभाग के सिरोही जिले (Sirohi District) में एक अजीबो गरीब सड़क हादसा देखने को मिला है. यहां 17 टन एलपीजी गैस (LPG gas) से भरे हुये एक टैंकर के चलते हुये अचानक पीछे के दो टायर निकल गये. इन टायरों की चपेट में एक कार आ गई जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि टायरों से टकराते ही कार के एयरबैग खुल गए और उसमें सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल आए. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना मिलते पर कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार गुजरात के मूंदड़ा से एक टैंकर गैस भरकर शनिवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे सिरोही पहुंचा. यहां एयरलाइन होटल और अग्रवाल समाज छात्रावास के पास चलते चलते ही टैंकर के पिछले दो टायर निकलकर तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ने लगे. इतने में सामने से आ रही एक कार इन बेलगाम टायरों की चपेट में आ गई और वह क्षतिग्रस्त हो गई. टायरों की टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार लोग सुरक्षित बच गये.
टैंकर चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
चलते टैंकर के अचानक पिछले दो टायर निकलने के बाद इसके चालक ने बड़ी सावधानीपूर्वक उसे नियंत्रित करते हुए सड़क के किनारे नीचे उतार लिया. यदि इस दौरान चालक सावधानी नहीं बरतता तो टैंकर अनियंत्रित होकर पलट भी सकता था. लेकिन ड्राइवर ने अपना धैर्य बनाए रखते हुए सूझबूझ से टैंकर को नियंत्रित कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
कार में सवार लोग गुजरात से राजस्थान दर्शन करने आये थे
इस अजीबो गरीब सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार में सवार सभी लोग गुजरात राज्य के डीसा शहर के निवासी हैं. वे डीसा से सिरोही स्थित सारणेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे. मंदिर में दर्शन के बाद यह परिवार पुनः गुजरात के डीसा के लिए रवाना हुआ था कि एयरलाइन होटल के सामने पहुंचते ही यह हादसा हो गया. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पूर्व में भी इस तरह के हादसे हो चुके है जब चलते वाहन के टायर निकल गये.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved