उज्जैन। सोमवार से शुरु हुई ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की हड़ताल कल शाम परिवहन मंत्री से मुलाकात और आश्वासन के बाद समाप्त कर दी गई। इसी के साथ आज सुबह से जिले में तीन दिन से खड़े लगभग 2 हजार ट्रक दौडऩे लगे। आज ट्रांसपोर्ट से जुड़े आधे वाहन ही सुबह रवाना हुए हैं। इसके पीछे कारण यह है कि तीन दिन हड़ताल के दौरान बुकिंग नहीं हो पाई।
उल्लेखनीय है कि ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में सोमवार से अपनी 4 माँगों को लेकर तीन दिन की हड़ताल शुरु कर दी थी। हड़ताल के तीनों दिन एसोसिएशन के प्रतिनिधि परिवहन आयुक्त से लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री से मुद्दे पर बातचीत करते रहे। इसका नतीजा कल शाम उस वक्त निकला जब परिवहन मंत्री ने एसोसिएशन की माँग को गंभीरता से सुना और हल का आश्वासन दिया। इसके बाद से ही आज से हड़ताल समाप्त कर दी गई है। उज्जैन गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ जैन के मुताबिक परिवहन मंत्री से एसोसिएशन के अधिकारी आज शाम फिर सागर जिले में चर्चा करेंगे जिसमें हल निकलने की पूरी संभावना है। आश्वासन के बाद आज से हड़ताल समाप्त कर दी गई है।
हर रोज दो करोड़ का नुकसान
ट्रांसपोर्ट हड़ताल के कारण बीते तीन दिनों में कुल 6 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के मुताबिक जिले में रोजाना करीब दो करोड़ का कारोबार ट्रांसपोर्ट के जरिये होता है। हड़ताल के कारण यह नुकसान हुआ है। तीन दिन हड़ताल में सामान की बुकिंग भी ट्रांसपोर्टरों द्वारा नहीं की गई। इस कारण आज हड़ताल समाप्त होने के बाद भी जिले में हड़ताल के कारण बंद खड़े ट्रक में से आधे ही रवाना हो पाएँगे, क्योंकि बुकिंग नहीं होने से आर्डर का माल नहीं मिल पाया है। कल से पूरी क्षमता से परिवहन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved