संत नगर। दो हजार रुपए का नोट मार्केट में प्रचलन से बंद होने की खबर से क्रिकेट सट्टा बुकियों तथा प्रॉपर्टी कारोबारियों में हड़कंप मच गया। क्योंकि यह दोनों ही अपने धंधे का लेन देन अधिकतर 2000 के नोटों से ही करते हैं। आईपीएल क्रिकेट श्रृंखला के चलते हैं क्रिकेट सट्टा बुकियों के पास वर्तमान में 2000 के नोट करोड़ों रुपयों में जमा हैं। मार्केट में नोटों का प्रचलन बंद होने से अब उन्हें उक्त नोट ठिकाने लगाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। सट्टा बुकियो ने शुक्रवार की रात खजूरी रोड पर स्थित एक फार्म हाउस में अपने एजेंटों की एक अर्जेंट बैठक भी बुलाई थी। जिसमें निर्णय लिया गया कि 28 मई तक चलने वाले आईपीएल क्रिकेट श्रंखला तक सट्टे के हिसाब किताब में ग्राहकों अर्थात सट्टा लगाने वालों से 2000 के नोट नहीं लिए जाएंगे। लेकिन उन्हें जीतने पर जीती गई राशि में से आधे नोट 2000 के दिए जाएंगे। उपनगर में प्रॉपर्टी कारोबारी रोजाना बड़े-बड़े सौदे कर 2000 के नोट करोड़ों में लेते हैं और देते हैं।
आम कारोबार में प्रचलन में कम थे 2000 के नोट!
2000 के नोट आम कारोबार में बहुत कम प्रचलन में थे कपड़ा बर्तन अन्य सामान खरीदी में 500 का नोट प्रचलन में है लेकिन प्रॉपर्टी कारोबारी तथा सट्टा बुकी अपनी लेनदेन इन बड़े नोटो से करते थे और उनके पास घरों में करोड़ों रुपए के बड़े नोट जमा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved