• img-fluid

    2 हजार का नोट मार्केट में प्रचलन से बंद

  • May 20, 2023

    • प्रॉपर्टी कारोबारियों व क्रिकेट सट्टा बुकियों में मचा हड़कंप!

    संत नगर। दो हजार रुपए का नोट मार्केट में प्रचलन से बंद होने की खबर से क्रिकेट सट्टा बुकियों तथा प्रॉपर्टी कारोबारियों में हड़कंप मच गया। क्योंकि यह दोनों ही अपने धंधे का लेन देन अधिकतर 2000 के नोटों से ही करते हैं। आईपीएल क्रिकेट श्रृंखला के चलते हैं क्रिकेट सट्टा बुकियों के पास वर्तमान में 2000 के नोट करोड़ों रुपयों में जमा हैं। मार्केट में नोटों का प्रचलन बंद होने से अब उन्हें उक्त नोट ठिकाने लगाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। सट्टा बुकियो ने शुक्रवार की रात खजूरी रोड पर स्थित एक फार्म हाउस में अपने एजेंटों की एक अर्जेंट बैठक भी बुलाई थी। जिसमें निर्णय लिया गया कि 28 मई तक चलने वाले आईपीएल क्रिकेट श्रंखला तक सट्टे के हिसाब किताब में ग्राहकों अर्थात सट्टा लगाने वालों से 2000 के नोट नहीं लिए जाएंगे। लेकिन उन्हें जीतने पर जीती गई राशि में से आधे नोट 2000 के दिए जाएंगे। उपनगर में प्रॉपर्टी कारोबारी रोजाना बड़े-बड़े सौदे कर 2000 के नोट करोड़ों में लेते हैं और देते हैं।



    शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई जल्द ही पूरे देश से 2000 रुपये का नोट वापस लेगा। लेकिन इस मामले में भी पेंच है। आरबीआई ने यह भी साफ किया है कि 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर के तौर पर जारी रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के के नोट जारी करना बंद करें, हालांकि 2000 रुपये के नोट नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर इन नोटों को बदलते रहें। एक बार बीस हजार रुपए के नोट ही बदले जाएंगे।

    आम कारोबार में प्रचलन में कम थे 2000 के नोट!
    2000 के नोट आम कारोबार में बहुत कम प्रचलन में थे कपड़ा बर्तन अन्य सामान खरीदी में 500 का नोट प्रचलन में है लेकिन प्रॉपर्टी कारोबारी तथा सट्टा बुकी अपनी लेनदेन इन बड़े नोटो से करते थे और उनके पास घरों में करोड़ों रुपए के बड़े नोट जमा है।

    Share:

    मुख्यमंत्री ने देर रात पेसा समन्वयकों से निवास पर की चर्चा

    Sat May 20 , 2023
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा नियम को जमीन पर उतारने की जवाबदारी पेसा समन्वयकों की है। सरकार और जनता के बीच पेसा समन्वयक सेतु का कार्य करें। अथक प्रयास से पेसा नियम का क्रियान्वयन हो। अनुसूचित जनजाति के लोगों को पेसा नियम की जानकारी देकर जागरूक करने में कोई कमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved