img-fluid

1 महीने में 2 हजार नए उपभोक्ता जुड़े, लगाए सौर ऊर्जा संयंत्र

  • April 15, 2025

    सोलर ऊर्जा में रुझान बरकरार….मेरी छत-मेरी बिजली

    इंदौर। पश्चिम मध्यप्रदेश (MP) में सूरज (Sun) की किरणों से बिजली (Electricity) बनाने में लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। इंदौर (Indore) नगरीय सीमा में सबसे ज्यादा बिजली उपभोक्ता सोलर पैनल (Solar Panel) लगा रहे हैं। पिछले एक माह में दो हजार उपभोक्ता और जुड़े हैं। इनमें से सबसे ज्यादा आठ सौ उपभोक्ता इंदौर शहर सीमा के अंतर्गत हैं। अब सूरज की किरणों से विद्युत उत्पादन क्षमता 230 मेगावाट के करीब हो गई है।



    पर्यावरण हितैषी एवं बिजली बिल कम करने वाली पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रति उपभोक्ताओं में उत्साह बना हुआ है। पिछले एक बिल माह के दौरान करीब दो हजार उपभोक्ता रूफ टॉप सोलर नेट मीटर योजना से जुड़े हैं। इन दो हजार उपभोक्ताओं में से दो तिहाई से ज्यादा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से संबद्ध हैं। अब इंदौर-उज्जैन संभाग बिजली कंपनी क्षेत्र में कुल उपभोक्ता 28500 हो गए हैं। सबसे ज्यादा उपभोक्ता इंदौर शहर सीमा सुपर कॉरिडोर, बायपास इत्यादि मिलाकर 15800 हैं। इंदौर के बाद उज्जैन जिले में करीब 2810 उपभोक्ता रूप टॉप सोलर नेट मीटर योजना से जुड़े हैं। इसके बाद देवास जिला 1750, रतलाम जिला 1290, खरगोन जिला 1260, मंदसौर जिला 825, बड़वानी जिला 820, नीमच जिला 805, धार जिला 800, खंडवा जिले में 425 स्थानों पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन मौजूदा उपभोक्ताओं के माध्यम से हो रहा है। शेष जिलों में 85 से 300 स्थानों पर पर्यावरण हितैषी इस योजना के अंतर्गत विद्युत उत्पादन जारी है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली बिजली योजना के तहत तीन किलोवाट के संयंत्र पर अधिकतम 78 हजार प्रति उपभोक्ता सब्सिडी मिलने एवं बिजली कार्यालयों में इस तरह के प्रकरण तेजी से मंजूर किए जाने से अधिकाधिक उपभोक्ता इस ओर आकर्षित होकर ऊर्जा उत्पादन एवं बिजली बिल में बचत कर रहे हैं।

    Share:

    सैफ अली खान के 'पटौदी पैलेस पर जयदीप अहलावत की नजर, ली चुटकी

    Tue Apr 15 , 2025
    मुंबई। एक्टर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत (Saif Ali Khan and Jaideep Ahlawat) स्टारर ‘ज्वेल थीफ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर इवेंट के दौरान जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) से पूछा कि वह सैफ से क्या चुराना चाहेंगे? तो जयदीप अहलावत ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि वह उनके पटौदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved