img-fluid

कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या के लिए जिम्मेदार 2आतंकी मुठभेड़ में ढेर – एक जवान भी शहीद

February 28, 2023


श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में (In Pulwama District of South Kashmir) रविवार को एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा (Kashmiri Pandit Sanjay Sharma) की हत्या के लिए जिम्मेदार (Responsible for the Murder) 2 आतंकवादियों (2 Terrorists) को पुलवामा के पदगामपुरा इलाके में (In Padgampura area of ​​Pulwama) सुरक्षा बलों (Security Forces) ने मुठभेड़ में (In an Encounter) ढेर कर दिया (Killed) । मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया (A Soldier also Martyred) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मारे गए एक आतंकी की पहचान पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है।


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजीपी) कश्मीर जोन विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, उसने शुरू में आतंकवादी संगठन एचएम के लिए काम किया था। आजकल वह टीआरएफ के साथ काम कर रहा था। दिवंगत संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया।

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद लड़ाई शुरू हुई थी। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, इसमें कई आतंकवादियों का सफाया किया गया है।

Share:

शूटिंग के दौरान सामंथा के साथ हुआ हादसा! एक्ट्रेस हुईं घायल, सामने आई तस्वीरें

Tue Feb 28 , 2023
मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु साउथ (Samantha Ruth Prabhu) सिनेमा की एक बेहद ही जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी से पैन इंडिया लेवल के दर्शकों के दिलों में भी खूब जगह बनाई है. फिलहाल एक्ट्रेस अमेरिकन सीरीज सिटाडेल (Citadel) के हिंदी अडैप्टेशन की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. वहीं खबर है कि सेट पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved