श्रीनगर । प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-mohammad) का एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी कमांडर दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के नागबेरन-तरसर वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सुबह की मुठभेड़ में मारे गए (Killed) दो आतंकवादियों (2 terrorists) में शामिल है।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, आज की मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सबसे बड़े पाकिस्तानी आतंकवादी से एक मारा गया है। दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है।
इससे पहले पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस बीच आईजी कश्मीर, विजय कुमार ने आतंकवाद रोधी सफल ऑपरेशन के लिए सेना और पुलिस को बधाई दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved