जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में शुक्रवार को जारी आतंकवाद विरोधी अभियान में दो जवान शहीद हो गए (2 soldiers martyred) ।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “14 अक्टूबर, 2021 की शाम से पुंछ जिले के मेंढर में नर खास वन क्षेत्र में सेना द्वारा एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन जारी है।”
“ऑपरेशन के दौरान, भारी गोलीबारी हुई और राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनका निधन हो गया।”
“राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह ने अनुकरणीय साहस का परिचय दिया और कर्तव्य के अनुरूप सर्वोच्च बलिदान दिया।” राष्ट्र के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा इन बहादुरों का ऋणी रहेगा।
राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी(26 वर्ष) उत्तराखंड के ग्राम विमान गांव के रहने वाले हैं।
रायफलमैन योगंबर सिंह(27 वर्ष) उत्तराखंड के गांव संकरी के रहने वाले हैं।
प्रवक्ता ने कहा, “आखिरी रिपोर्ट आने तक अभियान अभी भी जारी है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved