img-fluid

10 लाख की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 1 फरार

October 13, 2022

  • राजस्थान की सीमा से स्मैक की सप्लाई…

गुना। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गुना जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध एक विशेष अभियान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के मृगवास थाना पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए एक नशा तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से 10 लाख रुपये की 100 ग्राम स्मैक एवं मोटर साइकिल बरामद कर आरोपी जिसे स्मैक बेचने जा रहा था उस खरीदार को भी गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि मृगवास पुलिस लंबे समय से इन तस्करों की रेकी कर रही थी सही समय आते ही उन्हें पकड़ लिया।


सटीक मुखबिरी के बाद मृगवास पुलिस की दबिश
11 अक्टूबर 2022 की रात्रि में मृगवास थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जोगीपुरा दांत तरफ से लाल रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक क्रछ्व28 स्स् 6863 पर एक व्यक्ति स्मैक लेकर उसे बेचने के लिए जा रहा है । इस जानकारी के मिलते ही मृगवास थाने से पुलिस की एक टीम नशा तस्कर को दबोचने के लिए तत्काल रवाना हुई एवं सानई-बांसाहेडा रोड पर ग्राम जोगीपुरा दांत तिराहे पर छिपकर तस्कर के आने का इंतजार किया और पकड़ा गया, पूछताछ पर अपना नाम सुंदरलाल पुत्र नारायण सिंह मीना उम्र 32 साल निवासी ग्राम कमलपुरा थाना मृगवास का होना बताया । तलाशी लेने पर100 ग्राम स्मैक बरामद की,पुलिस द्वारा नशा तस्कर सुंदरलाल मीना के पास से मिली 100 ग्राम स्मैक कीमती 10 लाख रुपये एवं तस्करी में प्रयोग की मोटर साइकिल कीमती 50 हजार रुपये को विधिवत जप्त कर जिसके विरुद्ध थाना मृगवास में कार्रवाई की गई है।

पूर्व एसपी मिश्रा के समय पकड़ी गई थी 20 लाख की स्मैक
गुना जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के कुशल मार्ग निर्देशन में जनवरी 2022 में मृगवास थाना पुलिस ने 20 लाख रुपए की समैक बरामद कर अंतर्राज्यीय स्मैक तस्कर को पकड़ा था। गुना जिले के इतिहास में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जाती है। पूर्व एसपी श्री मिश्रा ने कुख्यात नशा माफियाओं के घरों मकानों पर भी बुलडोजर चलवा कर उन्हें तहस-नहस कर दिया था नशा मुक्ति चारों तरफ से आर्थिक कमर तोड़ दी गई थी।

नशा मुक्ति अभियान के तहत गुना जिले में पुलिस द्वारा नशा माफियाओं, तस्करों एवं नशा करने वालों आदि के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां करते हुए जिले में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त किया जा रहा है ।
पंकज श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक गुना।

Share:

मरने के 90 मिनट बाद अचानक जिंदा हो गया शख्स

Thu Oct 13 , 2022
डेस्क: मौत के बाद क्या होता है? ये सवाल शायद दुनिया के हर इंसान ने पूछा होगा और उसका जवाब जानने की कोशिश की होगी. पर सच तो ये है कि इस सवाल का जवाब इतना भी आसान नहीं है जितना हमें लगता है क्योंकि मरने (Dead) के बाद दुनिया छोड़कर जाने वाला खुद बताने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved