• img-fluid

    42 कोरोना मरीजों में से 2 का अस्पतालों में इलाज

  • April 05, 2023

    • 93 सैम्पलों की जांच में आधा दर्जन नए मरीज मिले

    इंदौर (Indore)। अभी देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि चिंता की बात इसलिए नहीं है कि सभी तीसरी लहर की तरह सर्दी, जुखाम से ही पीडि़त हैं। वहीं इंदौर में अभी अवश्य दो दिन मे ॅ17 कोरोना मरीज मिले हैं और कुल उपचाररत मरीजों की संख्या 42 बताई गई, जिनमें से 2 का अस्पतालों में भी इलाज चल रहा है।

    अभी वायरल का प्रभाव बीते कुछ समय से अधिक बढ़ गया, जिसके कारण सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीज मिल रहे हैं। हालांकि जांच बहुत कम लोग कोरोना की करवाते हैं। विदेश यात्रा पर जाने या अधिक उम्र वाले मरीजों की ही जांच होती है। अभी 42 उपचाररत मरीज बताए गए हैं। वहीं कल 93 सैम्पलों की जांच में 6 मरीज पॉजीटीव निकले हैं।


    वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बीते 24 घंटे में 29 नए पॉजीटीव मिले हैं, तो पूरे राज्य में उपचाररत मरीजों की संख्या 126 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले भी 26 मरीज मिले थे और संक्रमण दर 2.4 प्रतिशत बताई गई। इंदौर में 24 घंटे पहले 11 और अभी कल 6, इस तरह 17 नए मरीज मिले और उपचाररत मरीजों की संख्या फिलहाल 42 हो गई है, जिसमें से 48 और 61 साल की उम्र के दो मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 40 घर में उपचारत हैं।

    Share:

    SC ने मलयालय न्यूज चैनल से बैन हटाया, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर नागरिकों की आवाज दबा रही सरकार

    Wed Apr 5 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मलयालम न्यूज चैनल (Malyalam News Channel) पर केंद्र सरकार के लगाए गए बैन (Ban) को यह कहते हुए हटा दिया कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला (citing national security) देकर देश के नागरिकों के अधिकार (Deny Rights to Citizens) नहीं कुचल सकती है. सुप्रीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved