इंदौर (Indore)। अभी देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि चिंता की बात इसलिए नहीं है कि सभी तीसरी लहर की तरह सर्दी, जुखाम से ही पीडि़त हैं। वहीं इंदौर में अभी अवश्य दो दिन मे ॅ17 कोरोना मरीज मिले हैं और कुल उपचाररत मरीजों की संख्या 42 बताई गई, जिनमें से 2 का अस्पतालों में भी इलाज चल रहा है।
अभी वायरल का प्रभाव बीते कुछ समय से अधिक बढ़ गया, जिसके कारण सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीज मिल रहे हैं। हालांकि जांच बहुत कम लोग कोरोना की करवाते हैं। विदेश यात्रा पर जाने या अधिक उम्र वाले मरीजों की ही जांच होती है। अभी 42 उपचाररत मरीज बताए गए हैं। वहीं कल 93 सैम्पलों की जांच में 6 मरीज पॉजीटीव निकले हैं।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बीते 24 घंटे में 29 नए पॉजीटीव मिले हैं, तो पूरे राज्य में उपचाररत मरीजों की संख्या 126 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले भी 26 मरीज मिले थे और संक्रमण दर 2.4 प्रतिशत बताई गई। इंदौर में 24 घंटे पहले 11 और अभी कल 6, इस तरह 17 नए मरीज मिले और उपचाररत मरीजों की संख्या फिलहाल 42 हो गई है, जिसमें से 48 और 61 साल की उम्र के दो मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 40 घर में उपचारत हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved