img-fluid

रक्तदान शिविर में 2 नंबर विधानसभा अव्वल, 3 नंबर पिछड़ी

September 28, 2021

खून देने के लिए युवाओं में मची होड़
नगर कार्यकारिणी के दावेदारों ने खूब लगाया जोर, कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे
इंदौर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन (birthday) पर भाजपा (BJP) के युवा कार्यकर्ताओं (youth workers) में खून ( blood) देने की होड़ मच गई। चूंकि अभी मोर्चा की नगर कार्यकारिणी भी गठित नहीं हुई है, इसलिए भी कई दावेदार अपने साथ युवाओं को लेकर पहुंचे थे। इनमें दो नंबर विधानसभा (assembly) ने बाजी मार ली और शहरी क्षेत्र की 6 विधानसभा में से सर्वाधिक 122 यूनिट ब्लड दिया। सबसे कम ब्लड देने वालों में 3 नंबर विधानसभा रहीं, जहां मात्र 50 यूनिट ब्लड (unit blood) ही इकट्ठा हो पाया, जो टारगेट से भी पिछड़ गया।


सुबह से शुरू हुए रक्तदान शिविर में शाम तक 502 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया। कल सभी विधानसभा में 71-71 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया था। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (Gaurav Randive) और युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार ( Manasvi Patidar) खुद रक्तदान (blood donation) स्थल पर पहुंचे। 1 नंबर विधानसभा में मेट्रो हास्पिटल (Metro Hospital) में रक्तदान शिविर आयोजित गया गया था, जहां की जवाबदारी नगर मंत्री विवेक शर्मा को दी गई थी। यहां शाम तक 78 युवाओं ने रक्तदान किया। 2 नंबर में सफेद मंदिर कनकेश्वरी धाम (Kankeswari Dham) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जहां की जवाबदारी राज दीक्षित को दी गई थी। यहां सबसे ज्यादा यूनिट इकट्ठा की गई। यहां बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे और उन्होंने 122 यूनिट ब्लड डोनेट किया। 3 नंबर में विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) भी पहुंचे। उनके पहुंचने पर युवाओं की भीड़ तो लग गई थी, लेकिन यहां से मात्र 50 यूनिट ब्लड ही इकट्ठा हो पाया। यहां की जवाबदारी धर्मेन्द्र यादव को दी गई थी। 4 नंबर विधानसभा में गौरव परिहार की जवाबदारी थी, जहां से 86 तो 5 नंबर विधानसभा में 82 यूनिट ब्लड दिया गया। राऊ विधानसभा के 8 वार्डों से 86 यूनिट खून ब्लड बैंक को सौंपा गया।

Share:

अमेरिका ने बनाई 'महाविध्वंसक' Hypersonic missile, बड़े देशों को कर सकती है तवाह

Tue Sep 28 , 2021
वॉशिंगटन। चीन और रूस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका ने एक बार फिर दुनिया को हथियारों के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका ने नई पीड़ी की नई ‘महाविध्वंसक’ हाइपरसोनिक मिसाइल (hypersonic missile) बना ली है जो एक घंटे में 6000 किलोमीटर से भी अधिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved