• img-fluid

    10वीं पास युवाओं के लिए 2 नए कोर्स शुरू. नए शैक्षणिक सत्र में 28 सेक्टर्स के लिए ट्रेनिंग

  • May 25, 2024


    इन्दौर। शहर (Indore) के बड़े होटलों (hotels) में जॉब (job) अथवा रोजगार (employment) के लिए नंदानगर स्थित आईटीआई (ITI) इस नए शैक्षणिक सत्र (academic session) से 2 नए ट्रेनिंग कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह नए ट्रेनिंग कोर्स के अंतर्गत 6 माह तक आईटीआई और 6 महीने होटल्स में ट्रेनिग दी जाएगी। होटल में ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को नियम अनुसार स्टायपेंड भी दिया जाएगा ।



    फूड एंड बेवरेजेज सर्विस औऱ फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट नए शैक्षणिक सत्र में यह 2 नए ट्रेनिंग कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। दोनों ट्रेनिंग कोर्स 10वीं पास युवाओं के लिए हैं। इनकी 1 साल यानी 12 माह तक ट्रेनिंग मतलब प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईटीआई पहली बार होटल्स में जॉब के लिए युवाओं को ट्रेंड करने जा रहा है। इस नए सत्र में फूड एंड बेवरेजेज सर्विस के लिए 20 सीट और फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट के लिए 24 सीट रखी गई है। इन कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 जून तय की गई है। आईटीआई के अनुसार शहरों में आए दिन नए-नए नए बड़े-बड़े होटल्स लांच किए जा रहे हैं। वहां पर होटल्स प्रबन्धन को ट्रेंड फूड एंड बेवरेजेज सर्विस और फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट की जरूरत बढ़ गई है, यानी 10वीं पास युवाओं के लिए अब होटल में जॉब अथवा रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। नंदानगर आईटीआई में अभी तक 26 विषयों, यानी सेक्टर के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। अब इस नए शैक्षणिक सत्र से ट्रेनिंग के लिए 28 सेक्टर्स हो जाएंगे।

    Share:

    15 करोड़ के खजराना मंदिर में हुए विकास कार्यों का जल्द लोकार्पण, वर्चुअल दर्शन लाभ भी

    Sat May 25 , 2024
    आज मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में मुख्य मंदिर के जीर्णोद्धार सहित विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के प्रस्ताव पर भी होगी चर्चा इन्दौर। खजराना (Khajrana) गणेश मंदिर (Ganesh Temple) में कई विकास कार्य (Development work) पिछले दिनों करवाए गए, जिसमें भक्त सदन, प्रवचन हाल और विस्तारित अन्न क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved