img-fluid

बिहार में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

February 02, 2022


लखीसराय । बिहार (Bihar) के लखीसराय (Lakhisarai) जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस (Police) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में दो नक्सली मारे गए (2 Naxalites Killed) । पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए हैं (Weapons also Recovered) । पुलिस अब क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही है।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक दस्ता घोघी कोरासी जंगली क्षेत्र में पहुंचा हुआ है। इसी सूचना के आधार पर लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने आईएएनएस को बताया कि इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली पीछे हट गए और जंगली इलाके का लाभ उठाते हुए भागने में सफल हुए।

उन्होंने बताया कि मृतक नक्सलियों की पहचान विरेंद्र कोड़ा और जगदीश कोड़ा के रूप में की गई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक एसएलआर राईफल और एक पिस्तौल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है तथा नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share:

Air India के यात्रियों का Ratan Tata ने ऐसे किया स्वागत, ऑडियो क्लिप में कही ये बड़ी बात

Wed Feb 2 , 2022
नई दिल्ली। 69 साल बाद वापस एयर इंडिया की कमान टाटा के हाथों में आने के बाद रतन टाटा ने खास अंदाज में यात्रियों का स्वागत किया। उनके इस ऑडियो संदेश को एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इसमें रतन टाटा अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के विमान में उड़ान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved