• img-fluid

    हाथरस भगदड़ हादसे में 2 और सेवादार गिरफ्तार, मधुकर का बैंक अकाउंट खंगाल रही पुलिस

  • July 08, 2024

    हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras in Uttar Pradesh) में हुई भगदड़ मामले में पुलिस ने दो और सेवादारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों सत्संग में मौजूद थे, लेकिन हादसे के बाद वहां से भाग निकले थे. इसके साथ ही पुलिस मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर (Main accused Dev Prakash Madhukar) का बैंक अकाउंट भी खंगाल रही है, ताकि आयोजन को लेकर गड़बड़ियों की सच्चाई सामने आ सके. मधुकर नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के लिए फंड मैनेजर का काम करता था.

    पुलिस की तरफ दर्ज एफआईआर में दावा किया गया है कि देव प्रकाश मधुकर ने 80 हजार लोगों के लिए मंजूरी ली थी, लेकिन सत्संग में 2.5 लाख से अधिक लोग आए थे. पुलिस ने इसी आधार पर मधुकर को मुख्य आरोपी बनाया है. सत्संग में मौजूद कई लोगों ने बताया कि जिस वक्त भगदड़ मची, भोले बाबा की गाड़ी वहां से निकल रही थी. वो खुद भी घटनास्थल से दूर नहीं था, इसके बावजूद एफआईआर में उसका नाम नहीं है.

    पिछले हफ्ते हाथरस हादसे की जांच कर रही पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए थे. पुलिस सूत्रों ने कहा था कि स्वयंभू संत भोले बाबा के कुछ राजनीतिक दलों से गहरे संबंध हैं, जो उनके सत्संग के कार्यक्रमों की फंडिंग किया करते हैं. बाबा का मुख्य सेवादार और इस मामले का मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर कार्यक्रमों के आयोजन के साथ फंड मैनेजर का काम करता है. उसके जरिए बाबा के सत्संग के नाम पर लोगों से पैसे एकत्रित किए जाते थे.

    पुलिस ने दावा किया था कि देवप्रकाश मधुकर 2 जुलाई के ‘सत्संग’ का मुख्य आयोजक था. उसने धन जुटाने का काम किया था. यह सत्संग किसी राजनीतिक दल द्वारा वित्तपोषित था. मधुकर ने अपनी गिरफ्तारी से पहले कुछ दलों से संपर्क भी किया था. पुलिस ने कहा कि भोले बाबा के राजनीतिक संबंधों और धन के स्रोत की जांच की जाएगी. यदि कोई पार्टी गतिविधियों में शामिल पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने कहा था, “मधुकर 2 जुलाई को आयोजित सत्संग का मुख्य आयोजक था. इसकी अनुमति भी उसी ने ली थी. उसकी दो भूमिकाएं सामने आई हैं. पहला कार्यक्रम का मुख्य आयोजक और दूसरा फंड मैनेजर यानी धन जुटाने वाला. मधुकर सिकंदराराऊ थाने में दर्ज एफआईआर में नामित एकमात्र आरोपी है. जांच से पता चला है कि कुछ राजनीतिक दलों ने कुछ समय पहले उससे संपर्क किया था.”

    उन्होंने बताया कि इस केस की विस्तृत जांच की जा रही है. यह भी जांच की जा रही है कि ऐसे कार्यक्रमों को किसी राजनीतिक दल द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है या नहीं. अब तक की जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि कोई दल अपने राजनीतिक और निजी हितों के लिए उनसे जुड़ा हुआ है. मधुकर से संबंधित सभी बैंक खातों, चल-अचल संपत्तियों, मनी ट्रेल की जांच की जा रही है, जिसमें जरूरत के अनुसार अन्य एजेंसियों से भी मदद ली जाएगी.

    Share:

    8 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

    Mon Jul 8 , 2024
    1. भारतीय प्रधानमंत्री का 41 साल बाद ऑस्ट्रिया दौरा, नेहरू- इंदिरा के बाद तीसरे पीएम होंगे मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिन (9-10 जुलाई) के ऑस्ट्रिया दौरे (Austria Visit) पर जा रहे हैं. पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम होने वाला है। ऐसा 41 साल बाद हो रहा है, जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved