नई दिल्ली । स्पेशल पोलिस कमिश्नर (Special Police Commissioner) लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) सागर प्रीत हुड्डा (Sagar Preet Hoodda) ने कहा कि दिल्ली के कंझावला कांड में (In Delhi’s Kanjhawala Incident) 2 और लोग (2 more People) आशुतोष व अंकुश खन्ना (Ashutosh and Ankush Khanna) शामिल हैं (Are Involved) । हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी 18 टीमें इसमें काम कर रही हैं, हमने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें 2 और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं। हमारी टीम छापेमारी कर रही है ।
उन्होंने बताया कि हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज़ किया है। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था। पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है । साथ ही हम 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके । आपको बता दे कि बीते रविवार की तड़के दिल्ली के बाहरी इलाके में लगभग 12 किमी तक एक कार द्वारा घसीटे जाने के बाद हुई 20 वर्षीय महिला अंजलि की मौत हो गई थी ।
दिल्ली के कंझावला केस में 20 वर्षीय लड़की अंजलि का परिवार पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 जोड़ने और उसकी दोस्त निधि पर धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने की मांग कर रहा है। अंजलि की मां रेखा ने अपने रिश्तेदार के साथ सुल्तानपुरी थाने के थानाध्यक्ष (एसएचओ) से भी मुलाकात की और धाराएं जोड़ने की मांग की। रेखा ने कहा, उन्होंने मेरी बेटी को मार डाला है और उन्होंने जो किया है उसके लिए उन्हें दंडित किया जाना चाहिए और एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ी जानी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved