img-fluid

मलेशिया में हवा में टकराए मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर, 10 लोगों की मौत

April 23, 2024


नई दिल्ली. मलेशिया (Malaysia) में नेवी (navy) के दो हेलिकॉप्टर (helicopters) की टक्कर हो गई. इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है. मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल (rehearsal) के दौरान दोनों मिलिट्री (military ) हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए.


मलेशिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां बीच हवा में 2 हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए हैं. इस घटना में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. दोनों हेलिकॉप्टर सेना का बताया जा रहा है. घटना मलेशिया के लुमुट में घटी है. इसमें कुल दस चालक दल के सदस्य थे, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोई भी जीवित नहीं बचा है.

घटना तब घटी है जब मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल चल रही थी. यह रॉयल मलेशियाई नेवी (RMN) बेस पर हुआ, जहां आगामी उत्सव कार्यक्रम के लिए रिहर्सल चल रही थी. एक प्रवक्ता ने न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स को बताया कि अग्निशमन कर्मी फिलहाल पीड़ितों को निकालने की प्रक्रिया में हैं.

नौसेना ने एक बयान में कहा कि “सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया है.” स्थानीय मीडिया में प्रकाशित फ़ुटेज के अनुसार, दोनों हेलिकॉप्टरों के ज़मीन पर गिरने से पहले एक हेलिकॉप्टर ने दूसरे हेलिकॉप्टर के रोटर को काट दिया. माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टरों में से एक, HOM M503-3, जिसमें सात लोग सवार थे, एक रनिंग ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

अन्य तीन पीड़ितों को ले जा रही एक फेनेक एम502-6, पास के एक स्विमिंग पूल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. राज्य के अग्निशमन और बचाव विभाग ने कहा कि उसे स्थानीय समयानुसार 09:50 बजे (02:10 BST) घटना के बारे में सूचना दी गई. देश की नौसेना ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक जांच पैनल का गठन किया जा रहा है.

Share:

इंग्‍लैंड का अनोखा पुलिस स्‍टेशन, अंदर फ्लैट की तरह है खूबसूरत, लेकिन देखकर कांप जाएंगे लोग!

Tue Apr 23 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पुलिस स्टेशन (Police Station) में जाना किसी के लिए भी अनोखा अनुभव नहीं हो सकता, क्योंकि वहां आदमी या तो मदद मांगने के लिए जाता है, या फिर कैदी बनकर सजा काटने के लिए. हालांकि, इंग्लैंड में एक ऐसा पुलिस स्टेशन (Police station converted to Studio flat) है, जहां जाकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved