• img-fluid

    600 केन्द्रों पर 2 लाख को लगेगी वैक्सीन, इंदौर बनाएगा रिकॉर्ड

  • June 18, 2021

    अभी तीन दिन सरकारी केन्द्रों पर नहीं होगा वैक्सीनेशन… 21 जून से होगी महाअभियान की शुरुआत
    इंदौर।  वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में भी इंदौर अभी पूरे प्रदेश में तो अव्वल है ही, वहीं देश में भी उसका दूसरा स्थान है। 28 लाख से अधिक आबादी को वैक्सीन (Vaccine) लगाना है और लगभग 18 लाख को वैक्सीन (Vaccine)  लग चुकी है। 21 जून को 600 केन्द्रों पर 2 लाख लोगों को वैक्सीन लगाकर इंदौर नया रिकॉर्ड बनाएगा। उसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने बैठक भी ली। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ टीकाकरण के लिए लगाई जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी जानकारी दी गई। इसके बाद भी रोजाना 1 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।


    आज से लेकर तीन दिन तक सरकारी केन्द्रों पर वैक्सीनेशन (Vaccination) नहीं होगा, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग अपना रूटीन टीकाकरण भी करेगा। जितनी वैक्सीन (Vaccine)  रोजाना मिल रही है उतनी ही लगा दी जाती है। अब 21 जून से प्रदेशभर में वैक्सीनेशन का जो महाभियान शुरू किया जा रहा है उसके लिए इंदौर जिले में भी विशेष तैयारी की जा रही है। लगभग 600 केन्द्र बनाए जाएंगे। इसमें 2 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक अभी इंदौर में लगभग 18 लाख लोगों को वैक्सीनेशन के दायरे में लिया जा चुका है। साढ़े 300 से 400 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। 21 जून के बाद भी रोजाना औसतन 1-1 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आज शुक्रवार, शनिवार, रविवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा। अलबत्ता निजी अस्पतालों में अवश्य वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन (Vaccination) महाभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में कल बैठक भी हुई, जिसमें प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित सांसद, विधायक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिए कि जिला स्तर पर सूक्ष्म कार्य योजना बनाएं और अभियान पूरी तरह से सफल हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो। जनता को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए धर्मगुरुओं, पद्म सम्मान प्राप्त विभूतियों, खिलाडिय़ों सहित अन्य लोगों का सहयोग इस वैक्सीनेशन (Vaccination) महाभियान के लिए लिया जाए।

    किन्नरों ने किया प्रेरित… 95 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
    पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने एक अच्छा प्रयोग करते हुए किन्नरों का भी वैक्सीनेशन करवाया। ट्रांसजेंडर वर्ग (Transgender Category) के लिए यह पहला अभिनव प्रयोग देश में हुआ, जिसके चलते अब किन्नर समुदाय भी वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। खजराना में कल 95 को वैक्सीन (Vaccine) लगी।

    पीले चावल भी बंटवाएं… बुजुर्गों-मरीजों को घर जाकर लगाएं
    मुख्यमंत्री ने 21 जून से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन (Vaccination) महाभियान में हर वर्ग को हिस्सेदार बनाने और जरूरत पडऩे पर पीले चावल बंटवाने की सलहा भी दी। बुजुर्गों, विकलांगों और बिस्तर पर जो मरीज हैं उन्हें घर जाकर वैक्सीन (Vaccine)  लगाने की सलाह दी और कुछ केन्द्रों पर चाय-नाश्ते का बंदोबस्त करने को भी कहा।

    कलेक्टर ने सौंपी एसडीएम को वैक्सीनेशन की भी जिम्मेदारी
    सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) और सुपरवाइजर के साथ उनके परिजनों को वैक्सीन (Vaccine)  लगाने के लिए जहां शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं विस्तृत टीकाकरण (Vaccination) के लिए संबंधित एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जितने भी केन्द्र हैं वहां की व्यवस्था देखें, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।

    Share:

    शुभेंदु के निर्वाचन को चुनौती देने वाली ममता की याचिका पर अब 24 जून को होगी सुनवाई

    Fri Jun 18 , 2021
    कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta high court ) की पीठ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई 24 जून तक के लिए टाल दी। याचिका में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से उनके करीबी सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari)की जीत को चुनौती दी गई है। शुक्रवार को जस्टिस कौशिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved