इंदौर (Indore)। उत्सव की नगरी इंदौर में आज से शारदेय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। मंदिरों में अलसुबह से दर्शनों का क्रम शुरू हो गया है तो शाम होते ही शहर की गली मोहल्लों में रोशनी से जगमग गरबा पंडालों में डांडियों की झंकार गूंजेगी। शहरी क्षेत्र में रोजाना तकरीबन 2 लाख यूनिट बिजली की खपत पंडालों को रोशन करने मे रहेगी।
इंदौर शहर में तकरीबन 70 से 100 स्थानो पर बड़े स्तर पर गरबों का आयोजन किया जा रहा है। पंडालों के अलावा यहां पर तकरीबन आधा किलोमीटर मार्ग पर भी रोशनी की जगमगाहट पूरी नवरात्रि में रहेगी, इसके साथ ही शहर की तकरीबन 5000 से ज्यादा कॉलोनी और गली मोहल्ले में भी दो से चार जगह पर छोटे-छोटे गरबा पंडाल बनाए गए हैं। बिजली विभाग की माने तो नवरात्रि के दौरान गरबा पंडालों की रोशनी के लिए तकरीबन 2 लाख यूनिट रोजाना बिजली की खपत बढऩे का अनुमान हंै यानी नौ दिनों में 18 से 20 लाख यूनिट बिजली की खपत बढ़ेगी, जिसकी बाजार कीमत डेढ़ से दो करोड रू का अनुमान लगाया जा रहा है।
जारी है गर्मी का दौरा, रिकॉर्ड बिजली खपत
पिछले तीन सप्ताह से शहरवासियों को गर्मी परेशान कर रही है। राहत पाने के लिए पंखे और एसी भरपूर चलाए जा रहे हैं, जिसके कारण बिजली खपत में 10 से 15 लाख यूनिट रोजाना की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है वर्तमान में बिजली की खपत एक करोड़ तीन लाख यूनिट को पार कर रही है। जब तक मौसम में सर्द हवा का दौर शुरू नहीं होता तब तक बिजली खपत इस प्रकार बनी रहेगी।
नहीं चलेगी बिजली चोरी
शहर के बड़े गरबा पंडालों में बिजली के लिए अस्थाई कनेक्शन दिए जा रहे हैं आज दिन भर में बड़ी संख्या में गरबा संचालक कनेक्शन लेने के लिए झोन पर पहुंचेंगे, बिजली चोरी रोकने के लिए हर झोन पर कर्मचारियों की टीम तैयार कर दी गई है, जो अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि के समय औचक निरीक्षण करेगी, बिजली इंजीनियरों ने गरबा संचालकों से विधिवत बिजली के अस्थाई कनेक्शन लेने की अपील की है, जिससे कि असुविधा से बचा जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved