• img-fluid

    2 लाख कापियां जांचना हैं, अब तक केवल 44 हजार जंची, अब शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

  • March 15, 2022

    900 शिक्षक की जगह 300 आए

    इंदौर। 5 मार्च से मूल्यांकन (Evaluation) कार्य शुरू हो गया है और अब तक जिले में सिर्फ 44 हजार कॉपियां ही जांची जा सकी हैं, जबकि पहला चरण आज समाप्त हो रहा है। कई शिक्षक मूल्यांकन (Evaluation) में ड्यूटी होने के बाद भी नहीं आ रहे हैं, जिससे कार्य धीमा हो रहा है। अब ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


     इंदौर में 1 लाख 91 हजार 407 कॉपियां जंचने के लिए पहले चरण में आई है। इनमें से 10 दिन में अब तक एक चौथाई ही जांची जा सकी है। मूल्यांकनकर्ता कम आने के कारण यह कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं, फिर भी कुछ शिक्षक मूल्यांकन करने नहीं आ रहे हैं। अब जिला शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों की जानकारी निकाल रहा है।  जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि जो शिक्षक बिना कारण के नहीं आ रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कल से दूसरा चरण शुरू होना है और जल्द ही लाखों कॉपियां फिर जांचने के लिए आने वाली हैं। जिला शिक्षा विभाग ने 900 से ज्यादा शिक्षकों को पहले चरण के लिए चुना था, लेकिन अब तक सिर्फ लगभग 300 के आस-पास ही शिक्षक पहुंच रहे हैं, जिसके कारण 10 दिनों में सिर्फ 44 हजार कॉपियां ही जांची जा सकी है।

    Share:

    एटीसी पूछताछ में आतंकियों का बड़ा खुलासा, मप्र के युवा थे टारगेट, तालिबान को करते थे फालो

    Tue Mar 15 , 2022
    भोपाल।  भोपाल (Bhopal) के एशबाग (Ashbagh) इलाके से गिरफ्तार (Arrested) जमात-उल-मुजाहिदीन संगठन (Jamaat-ul-Mujahideen Organization) के चारों आतंकवादियों ने पूछताछ में कबूला की बांग्लादेश (Bangladesh) के अलावा उन्हें भारत से भी बड़ी फंडिग (Funding) होती थी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के युवा इन आतंकवादियों (Terrorists) के टारगेट (Target) थे जिन्हें वे स्लीपर सेल (leeper Cell) में शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved