img-fluid

देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 2 लाख 68 हजार 833 नए मरीज, ओमिक्रोन केस 6 हजार के पार

January 15, 2022

नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में दो लाख, 68 हजार 833 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज (new patients) मिले हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 22 हजार, 684 है और 402 लोगों की मौत हो गई है।


शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 49 लाख, 47 हजार, 390 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 94.83 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 लाख, 17 हजार, 820 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 16.66 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 70 करोड़ 07 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

ओमिक्रोन के 6041 संक्रमितों की पुष्टि
देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन (omicron) की रफ्तार तेज हो गयी है। देशभर में ओमिक्रोन के छह हजार, 41 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 28 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। दूसरे नंबर पर राजस्थान पहुंच गया है। तीसरे नंबर पर दिल्ली है। चौथे नंबर पर अब केरल और पांचवें नंबर पर कर्नाटक है।

Share:

जम्मू कश्मीर: सेना और पुलिस की टीम को बांदीपोरा में मिला IED, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्‍ट

Sat Jan 15 , 2022
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा इलाके (Bandipora locality) में शनिवार को आईईडी मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने आईईडी को बरामद (found) किया और डिफ्यूज किया। पुलिस का कहना है कि बीते रोज श्रीनगर के ख्वाजा बाजार में भी एक आईईडी मिला था। मिली जानकारी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved