गुना। चांचौडा थाना क्षेत्र के ग्राम रतौधना निवासी आनंद सिंह पुत्र हरनाम सिंह मीना के कुंआ में सुरेन्द्र उर्फ राजू जोशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बडोहरा, थाना करेरा जिला शिवपुरी हाल ग्राम लखनवास थाना चांचौडा की लाश सडी- गली अवस्था में तैरती हुई मिली थी, जिस पर से थाना चांचौडा में मर्ग क्र. 35/21 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया था । उक्त मर्ग की जांच पर से 05 मई 2023 को थाना चाचौडा में अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध अप.क्र. 198/23 धारा 302, 364, 323, 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था । पुलिस द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की तलाश व पतारसी की गई एवं मृतक सुरेन्द्र उर्फ राजू जोशी की तीन आरोपियों हरनारायण अहिवार, महेश अहिरवार एवं गोलू अहिरवार द्वारा हत्या करना पाया जाने पर चांचौडा थाना पुलिस द्वारा गत 28 मई 2023 को प्रकरण के एक आरोपी गोलू पुत्र रघुवीर अहिरवार उम्र 21 साल निवासी ग्राम लखनवास, थाना चांचौडा को गिरफ्तार कर लिया गया था ।
पुलिस कार्यवाही हत्या के उक्त प्रकरण में शेष फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चाचौडा श्रीमती दिव्या सिंह राजावत के नेतृत्व में चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह गौर एवं उनकी टीम द्वारा प्रकरण के शेष फरार आरोपियों हरनारायण अहिवार एवं महेश अहिरवार की सघन तलाश की गई। जिसके परिणामस्वरुप आज 28 मई 2023 को प्रकरण के शेष दोनों फरार आरोपियों हरनारायण पुत्र मथुरालाल अहिरवार उम्र 43 वर्ष एवं महेश पुत्र हरनारायण अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम तेलीगांव, थाना चाचौडा हाल घर्रेटाचक रुठियाई थाना धरनावदा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस विवेचना में हत्या के इस संपूर्ण घटनाक्रम में मृतक सुरेन्द्र जोशी की पत्नि मुन्नीबाई अहिरवार की भी संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस द्वारा प्रकरण में धारा 201, 120बी भादवि का इजाफा कर मुन्नीबाई अहिरवार को भी आरोपी बनाया गया है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।