img-fluid

1 रुपये में 2 किलो प्याज! आखिर क्यों है इतनी कम कीमत? किसान ने बताई वजह

January 04, 2022

भोपाल: जब मार्केट में प्याज के भाव 100 रुपये किलो से ज्यादा हो जाती है तो लोग हाहाकार करने लग जाते हैं. कुछ घरों में तो प्याज के सेवन में कमी कर दी जाती है. हालांकि, प्याज की कम कीमत होती है तो किसानों की मजबूरी को समझने के लिए कोई भी मौजूद नहीं होता.

एक किसान मंडी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब प्याज की थोक भाव की कीमत इतनी कम दी गई कि वहां के किसान सकते में आ गये. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक किसान ने अपनी आपबीती बताई कि कैसे व्यापारियों द्वारा उनकी प्याज की कीमतों को कम आंका गया और फिर उन्होंने प्याज को नहीं बेचने का फैसला लिया.

प्याज की इतनी कम कीमत आखिर क्यों?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने वाले वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि यह मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का है. मंदसौर जिले के किसान बेहद निराश हैं, क्योंकि उनके प्याज की लागत तक भी नहीं निकल पा रही.


ऊपर से व्यापारी प्याज की इतनी कम कीमत लगा रहे, जिसका उन्हें अंदाजा तक भी नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यापारी मंदसौर के कृषि उपज मंडी में प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति क्विंटल यानी 50 पैसे में एक किलो भाव लगा रहे हैं. मंडी में मौजूद किसानों ने जब इस भाव को सुना तो उसे बेचने से ही मना कर दिया.

ट्विटर पर @kisanItcell1 नाम के अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘एमएसपी पर कानून क्यों जरूरी है? मध्य प्रदेश के मंदसौर में पूनमचंद पाटीदार ने 50 पैसे प्रति किलो के हिसाब से अपना प्याज बेचा. मतलब 50 रुपए प्रति क्विंटल. यही प्याज हम मार्केट में 35 से 40 रुपए प्रति किलो में खरीद रहे हैं.’ इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा.

बारिश ने किसानों को घाटे में पहुंचाया
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि एमपी के मंदसौर स्थित कृषि उपज मंडी समिति में व्यापारियों द्वारा 50 रुपये में 100 किलो प्याज की रसीद काटी गई. किसानों ने इस रसीद को लेने से मना कर दिया.

बता दें कि पिछले महीने के आखिर में हुई बारिश की वजह से प्याज मंडी में भीग गये, जिसके बाद व्यापारियों ने प्याज की इतनी कम कीमत लगाई, जिससे किसानों के होश उड़ गए. बताया गया कि मंडी में प्याज की नीलामी 10 रुपये प्रति क्विंटल से शुरू हुई, जिसके बाद 50 रुपये तक भाव पहुंचा. आमतौर पर मंडी में किसानों को प्याज के भाव 1400 से 2000 रुपये तक मिल जाते थे.

Share:

Post Office की शानदार स्कीम! 10 साल से बड़े बच्चों का खोलें खाता, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कम जोखिम के साथ मुनाफा चाहते हैं. पोस्ट ऑफिस की MIS एक ऐसी सेविंग स्कीम है जिसमें आप एक बार पैसा लगाकर हर महीने इंटरेस्ट के रूप में इसका फायदा ले सकेंगे. इस अकाउंट (Post Office Saving Scheme) के कई बेनिफिट्स हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved