वॉशिंगटन: पाकिस्तान में मचे सियासी घमासान (Pakistan Political Crisis) के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका ने एक और बड़ा आरोप लगाया है. अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के एक कथित सेल का भंडाफोड़ किया, जो अमेरिकी खुफिया और सुरक्षा तंत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है. इसमें राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) समेत कई हाई प्रोफाइल सीक्रेट सर्विस भी शामिल है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को दक्षिण पूर्व एफबीआई ने वॉशिंगटन से एरियन तहेरज़ादेह (40) और हैदर अली (35) को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को इन्हें कोलंबिया के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान एडिशनल अटॉर्नी जोशुआ रोथस्टीन ने मजिस्ट्रेट जी.
माइकल हार्वे को बताया कि हैदर अली ने गवाहों को बताया था कि वह पाकिस्तान में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस एजेंसी से जुड़ा है. संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि अली के पास पाकिस्तान और ईरान से भी कई वीजा मिले थे.
रोथस्टीन ने मजिस्ट्रेट से कहा, “हमने उसके दावों की सटीकता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अली ने गवाहों से दावा किया है कि उसका आईएसआई से संबंध था, जो कि पाकिस्तानी खुफिया सेवा है.”
तहरज़ादेह और अली ने संघीय कानून प्रवर्तन और रक्षा समुदाय के सदस्यों के साथ संपर्क बनाने के लिए होमलैंड सुरक्षा विभाग के साथ झूठे और कपटपूर्ण संबद्धता का इस्तेमाल करने की कोशिश की. अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, तहरजादेह और अली ने अपार्टमेंट कैंपस के विभिन्न हिस्सों में वीडियो निगरानी स्थापित की थी. वे किसी भी समय, अपार्टमेंट परिसर के निवासियों के सेलुलर टेलीफोन तक पहुंच सकते थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved