• img-fluid

    छत पर एक दूसरे से हंसी मजाक कर रहे थे 2 दोस्त, नीचे गिरने से दोनों की मौत

  • January 25, 2021

    दिल्ली । जरा सी चूक जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. जी हां, ऐसा ही एक मामला दिल्ली में देखने को मिला, जहां पर दो दोस्त मजाक-मजाक में छत से गिर गए. आनन-फानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसके पहले ही दोनों की मौत हो गई.

    दरअसल, यह पूरा मामला गीता कॉलोनी का है. जहां फैक्ट्री में काम करने वाले दो दोस्त फैक्ट्री की ही छत पर खाना खाने गए थे. इस दौरान वो एक दूसरे से हंसी मजाक करने लगे. इस बीच एक दूसरे को गुदगुदी करते हुए दोनों अचानक छत से नीचे गिरे गए. नीचे गली में गिरते ही दोनों दोस्तों की मौत हो गई. बता दें कि छत की चारदीवारी नहीं थी. मृतकों की पहचान शफीक व शकील के रूप में हुई है.



    पुलिस के मुताबिक, शफीक परिवार के साथ जाफराबाद इलाके में रहता था. उसके परिवार में पत्नी व अन्य सदस्य हैं. जबकि शकील भी उनके घर के पास ही अपने परिवार के साथ रहता था. दोनों अच्छे दोस्त थे.

    बता दें कि शफीक और शकील दोनों ही मुकेश दुआ नाम के व्यापारी की फैक्ट्री में काम करते थे. इस फैक्ट्री में रेडीमेड गारमेंट का काम होता है. फैक्ट्री की छत पर सिर्फ सीढ़ियों के लिए दरवाजा लगा हुआ है, छत की चारदीवारी नहीं है. आज दोनों दोस्त मजाक करते हुए छत पर जा पहुंचे. इस दौरान वे छज्जे के पास आ गए और अनियंत्रित होकर एक साथ नीचे गली में जा गिरे. फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

    Share:

    इंदौर के पलक शर्मा को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

    Mon Jan 25 , 2021
    इंदौर । मध्‍य प्रदेश के महत्‍वपूर्ण शहर इंदौर की शान इंटरनेशनल गोताखोर पलक शर्मा (International diver Palak Sharma) को गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Prime Minister National Children Award) से सम्मानित किया जाएगा. पलक के पिता पंकज शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार यह सम्मान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved