60 सीटों पर मिलेगा प्रवेश, 18 से ऑफलाइन काउंसलिंग
इंदौर। कोरोना संक्रमण काल (Covid Period) के बाद मेडिकल के क्षेत्र में लोग जागरूक तो हुए हैं, इसमें काम करने वाले ट्रेनी लोगों की आवश्यकता महसूस हुई है। इसी को देखते हुए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने 2 वर्षीय डी फार्मा (D-Pharma) कोर्स की शुरुआत इस वर्ष की है । इसमें आवेदन का 16 अक्टूबर तक का समय बढ़ाया गया है।
मेडिकल स्टोर, फार्मेसिस्ट, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, प्रोडक्शन , पैकेजिंग (Medical Store, Pharmacist, Medical Representative, Production, Packaging) आदि क्षेत्र में भविष्य की नई राह चुनने वाले छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी ने डी फार्मा कोर्स शुरू किया है। पहले साल शुरू हो रहा है इस कोर्स में 60 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसकी प्रवेश प्रक्रिया में आवेदन के लिए पहले 10 अक्टू. तक निर्धारित थी, जिसमें पर्याप्त छात्रों ने आवेदन नहीं किए थे। इसलिए अब समय बढ़ाकर 16 अक्टूबर कर दिया गया है। 2 वर्षीय डिप्लोमा डी फार्मा करने वाले छात्रों को बी फार्मा में सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश मिल पाएगा। 16 अक्टूबर तक छात्रों को प्रवेश संबंधित दस्तावेज का सत्यापन भी कराना होगा।
यह छात्र रहेंगे पात्र
डी फार्मा में प्रवेश के लिए 12वीं में छात्रों को फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय पास होना आवश्यक है, सामान्य छात्रों को 750 रू,अजा अजजा के छात्रों को 450रु आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।
ऑफलाइन होगी काउंसलिंग, प्लेसमेंट भी होगा
डी फार्मा फार्मेसी में जाने वाले छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया कोर्स है इसके लिए छात्रों को 18 अक्टूबर से ऑफलाइन काउंसलिंग शुरू की जाएगी इसमें छात्रों को पढ़ाई के बाद प्लेसमेंट के लिए अस्पताल एवं फार्मास्यूटिकल कंपनियों में प्लेसमेंट भी कराने की व्यवस्था की गई है
डा. राजेश शर्मा, विभागाध्यक्ष , फार्मेसी अध्ययन शाला
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved