• img-fluid

    2 करोड़ रुपए लगेंगे 12 किलोमीटर की इंटरनल सड़क सुधारने में

  • September 12, 2022

    • बारिश के कारण काम शुरु होने में देरी
    • काम की गुणवत्ता को लेकर कोई जवाबदेही नहीं

    उज्जैन। शहर की अंदरूनी सड़कें खराब हैं और 2 करोड़ रुपए सेंक्शन किए गए हैं तथा ठेकेदार सड़क बना भी देंगे लेकिन भ्रष्टाचार के चलते सड़कों का निर्माण गुणवत्ता विहीन होगा और कुछ दिनों बाद फिर गड्ढे हो जाएँगे। नगर निगम में कोई तकनीकी जवाबदेही नहीं तय की जाती।
    बारिश से शहर की डामर की सड़कें जर्जर हो गई है और कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं। गड्ढे इतने गहरे हैं कि वह भराव से ठीक नहीं हो पा रहे है,ं वहां रिपेयरिंग ही जरूरी है। नगर निगम ने इन सड़कों को सुधारने के लिए दो करोड़ रुपए का टेंडर भी 15 दिन पहले कर लिया है और 10 सितंबर से काम शुरू होने वाला था लेकिन फिर से मौसम में नमी आने के कारण डामर प्लांट में डामर तैयार होने में दिक्कत आ रही है। इसी के चलते फिलहाल काम नहीं शुरू किया गया है। जैसे ही बारिश का मौसम खत्म होगा और मौसम में नमी दूर होगी तो तत्काल शहर की सड़कों को रिपेयर करने का काम शुरू किया जाएगा। निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया दो करोड़ रुपए के टेंडर हुए हैं, इसमें शहर की 12 किलोमीटर की सड़कें रिपेयर की जाएगी।


    इन सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे, सड़क की लेवलिंग भी की जाएगी। संभावना है 20 सितंबर के बाद ही यह काम शुरू हो पाएगा। अभी 25 सितंबर तक ही बारिश का सीजन मौसम विभाग के अनुसार रहता है। उल्लेखनीय है कि शहर में फ्रीगंज, आगर रोड, नई सड़क, इंदौर गेट, गोपाल मंदिर, अंकपत मार्ग, मिर्जा नईम बेग मार्ग सहित कई सड़कों पर बारिश के बाद गड्ढे हो गए हैं और जिन में रिपेयरिंग बहुत जरूरी है। सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में यह काम शुरू हो जाएगा।

    Share:

    विदेशों की तरह उज्जैन में भी पर्यटकों को किराये पर मिलेगी बाईक

    Mon Sep 12 , 2022
    टेंडर हुए-प्रथम चरण में 10 स्थानों पर ई बाइक मिलेगी-बारकोड स्कैन करने पर ही अनलॉक होगी-बाइक पैसा भी डिजिटल ही डालेगा निगम के खाते में उज्जैन। विदेशों की तर्ज पर उज्जैन में भी बाहरी पर्यटकों को किराये से बाईक मिलेगी और पूरा सिस्टम ऑनलाईन होगा। बारकोड स्केन करने पर ही बाईक का लॉक खुलेगा। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved