इन्दौर। एक तरफ बीते 11 दिनों में इंदौर में डेढ़ हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं अभी तक अधिकृत मृत्यु का आंकड़ा 337 बताया गया है। लेकिन प्रदेश के जिन 5 जिलों में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण है उनमें इंदौर में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर इस महीने 2 प्रतिशत घटी है। यानी भले ही मरीज बढ़े हों, लेकिन उनके स्वस्थ होने की दर ज्यादा है। पूरे प्रदेश में अब रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है और संक्रमित उपचाररत मरीजों की संख्या 9 हजार से ज्यादा है। वहीं औसत मृत्यु दर 2.54 प्रतिशत के आसपास आ गई है।
अभी सभी बाजारों को खोलने के कारण जैसी संभावना थी उस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ सैम्पलिंग भी बढ़ा दी गई है। कल भी रिकॉर्ड संख्या में 3842 सैम्पल हासिल किए गए और 2638 सैम्पलों की रिपोर्ट देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के जरिए दी गई, जिसमें 2449 नेगेटिव और 169 पॉजिटिव मरीज बताए गए। वहीं 20 पॉजिटिव सैम्पल रिपीट वाले रहे। इंदौर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 9 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 9069 तक पहुंच गई है और अधिकृत रूप से मौतों की संख्या 337 बताई गई है। कल भी 75 मरीजों को स्वस्थ कर घर भेजा गया। अभी तक 6076 मरीजों को स्वस्थ किया जा चुका है। वर्तमान में 2656 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। बीते दिनों सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी भोपाल में मिले, जिसके चलते 10 दिन का लॉकडाउन भी लगाना पड़ा। यहां तक कि मुख्यमंत्री, मंत्री और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए। 10 दिन अस्पताल में रहकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की छुट्टी हुई और कल उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और आज वे होम आइसोलेशन में और रहेंगे। यानी कल से वे बाहर निकल सकेंगे। प्रदेश के 5 जिलों इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, भोपाल और जबलपुर में ही अभी ज्यादा संक्रमण है। वहीं मौत का आंकड़ा भी अगस्त के 10 दिनों में सबसे अधिक भोपाल में 44 का रहा है, जिसमें मृत्यु दर बढक़र 3 प्रतिशत तक पहुंच गई, जबकि इसी अवधि में इंदौर में 22, ग्वालियर, मुरैना और जबलपुर में क्रमश: 5, 2 और 11 की ही रही। इंदौर में 2 प्रतिशत के आसपास मृत्यु दर का आंकड़ा पहुंचा है, जो कि पूर्व की तुलना में घट गया है। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करते हुए 72 घंटे में ही नए मरीजों की पहचान करने की बात कही, जिसमें दिल्ली की रणनीति अपनाने को कहा है, जहां पर तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या घटी और पूरे देश में सबसे अधिक 90 प्रतिशत से ज्यादा रिकवरी रेट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved