img-fluid

MP के डिंडोरी में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों व 35 मवेशियों की मौत

September 25, 2024

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी (Dindori) जिले में एक बार फिर आकाशीय बिजली (Lightning) का कहर देखने को मिला है, इस दौरान अलग-अलग इलाकों में आसमानी आफत ने कहर बरपाया है। जिससे कि दो बच्चों की मौत हो गई है, वहीं कई मवेशी भी मारे गए हैं। पहली घटना डिंडौरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र स्थित सिमरधा गांव में हुई, जहां बारिश से बचने के लिए दो किशोर पेड़ के नीचे खड़े थे इसी बीच आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर दोनों बच्चो की मौत हो गई।

इसके अलावा बितनपुर गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 30 बकरियों और 5 गौवंश समेत कुल 35 जानवरों की मौत हो गई है। जबकि बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हेरा दादरटोला में तीन भैंसों की मौत हो गई है। उधर एक अन्य घटना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चारपानी के भंजनटोला में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है।



यह हादसा मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे हुआ, जब बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्य घायल हो गए। इस दौरान रणजीत सिंह पिता ईश्वरीय सिंह पट्टा को फोन पर जानकारी मिली। सूचना मिलते ही रणजीत सिंह पट्टा चारपानी पहुंच कर तत्काल निजी वाहन से 6 लोगों को बेहोशी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर पहुंचाया।

इसी प्रकार समनापुर विकासखंड मुख्यालय में संचालित महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के पास आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी वजह से कार्यालय के कंप्यूटर खराब हो गए। सुपरवाइजर पूर्णिमा श्रीवास्तव ने बताया कि ऑफिस में डीपीओ अयोध्या सिंह सहित 10 लोग मौजूद थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिरने की आवाज आई।

जिसके बाद एक महिला कर्मचारी का फोन टूट गया। आकाशीय बिजली गिरने से घायल तिलकू बाई पति रणजीत पट्टा, मूलचंद पिता ईश्वरीय सिंह पट्टा, कुमारी भगवनिया पिता ईश्वरीय सिंह पट्टा, हेमवती बाई पति भजन सिंह पट्टा, ईश्वरीय सिंह पिता गोरेलाल पट्टा और भजन सिंह पिता ईश्वरीय सिंह पट्टा घायल हो गए हैं।

थाना प्रभारी कामेश धूमकेती ने बताया कि सिमरधा गांव में मंगलवार शाम को सिमरधा गांव में मंगलवार शाम को अशोक (उम्र- 15 साल) पिता लमठू बैगा और चक्कू (उम्र- 16 साल) मवेशी चराने जंगल गए थे। शाम को गांव वापस लौटते समय करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान दोनों नाबालिगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Share:

भारतीय पर्यटन को बढ़ाएं… अमेरिका में OFBJP के सदस्यों से PM मोदी की अपील

Wed Sep 25 , 2024
न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए थे. वह क्वाड समिट में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचे थे. अपने इसी दौरे पर उन्होंने ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के सदस्यों से अमेरिका में भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करने की भी अपील की. ताकि इंडिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved