• img-fluid

    संसद में प्रदर्शन के दौरान BJP के 2 सांसद घायल, कांग्रेस बोली- खरगे और प्रियंका से धक्का-मुक्की

  • December 19, 2024

    नई दिल्ली: संविधान निर्माता डॉ. आंबडेकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद संसद में संग्राम मचा है. गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में बीजेपी और विपक्षी सांसदों में धक्क मुक्की हो गई, जिसमें सत्तापक्ष के 2 सांसद प्रताप सांरगी औप मुकेश राजपूत घायल हो गए. प्रताप सारंगी की आंख में चोट लगी है. दोनों RML अस्पताल में एडमिट हैं. पींएम मोदी को मुकेश राजपूत और प्रताप सांरगी के मामले की जानकारी दी गई है.

    प्रताप सारंगी ने कहा, राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया. उनके आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं अंदर जा रहा था, बीजेपी सांसद मुझे धमका रहे थे. उन्होंने मुझे धक्का दिया, लेकिन धक्का मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बीजेपी सांसदों ने धक्का मुक्की की है.


    राज्यसभा में डॉ आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस समेत कई दल गृह मंत्री से माफी की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. राहुल जहां नीली टी शर्ट में पहुंचे तो प्रियंका नीली साड़ी में संसद पहुंचीं. दूसरी ओर बीजेपी कांग्रेस पर आंबेडकर के अपमान करने का आरोप लगाती रही है. इसे लेकर संसद परिसर में गुरुवार को पार्टी के सांसदों ने प्रदर्शन किया.

    कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि इस वीडियो में साफ दिख रहा है. BJP सांसद हाथों में डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ BJP के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे हैं. ये सरासर गुंडई है. लोकतंत्र के मंदिर में BJP की तानाशाही है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

    कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने शाह की टिप्पणी से जुड़ा विषय सदन में उठाने का प्रयास करते हुए हंगामा किया तो सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रतिवाद किया.

    Share:

    इंदौर : 1 करोड़ 60 लाख की ठगी में 13 धराए, एक दर्जन की तलाश

    Thu Dec 19 , 2024
    इंदौर। उद्योगपति (Industrialist) की बहू (Daughter in law) को डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर 1 करोड़ 60 लाख (Rs 1.6 crore) की ठगी (fraud) के मामले में पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को पकड़ा है, जबकि पुलिस का कहना है कि एक दर्जन और आरोपी उसके रडार पर हैं और जल्द उनको पकड़ लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved