भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग (MP Police Department) में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना (Kailash Makwana) के पदभार संभालने के बाद अजय कुमार शर्मा (Ajay Kumar Sharma) को अब पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में पदस्थ थे, जहां उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई थीं।
पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष का पद डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) के पदभार संभालने के बाद से खाली था। वहीं, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के नए डीजी के रूप में उपेंद्र जैन की नियुक्ति की गई है। वे अब इस प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संभालेंगे और राज्य में आर्थिक अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved