इंदौर। शहर में वाहन चोरी आम बात है, लेकिन अब बल्क में गाडिय़ां चोरी हो रही हैं। कल शहर में छह थाना क्षेत्रों में किसी से 2 तो किसी क्षेत्र से 3 गाडिय़ां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई। शहर में कल एक रात में 16 गाडिय़ां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
शहर में हर साल 3 हजार से अधिक गाडिय़ां चोरी हो रही हैं। अब इसमें इजाफा हो रहा है। इसके पीछे एक कारण चोरों को नोटिस देकर छोडऩा भी है। अब चोर एक ही थाना क्षेत्र से बल्क में गाडिय़ां चुराकर ले जा रहे हैं। लसूडिय़ा क्षेत्र से कल 3 गाडिय़ां चोरी हुर्इं, जबकि खजराना, तिलकनगर, तुकोगंज, छोटी ग्वालटोली और जूनी इंदौर से 2-2 गाडिय़ां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई। इसके अलावा अन्नपूर्णा, संयोगितागंज और विजयनगर से 1-1 गाड़ी चोरी हुई। कल रात 16 गाडिय़ां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई। शहर में पहले लगभग 10 गाडिय़ां चोरी होती थीं, जो अब 15 तक पहुंच गई है। शहर में चोरों के निशाने पर पांच थाना क्षेत्र हैं, जहां लगभग रोजाना गाड़ी चोरी होती है। ये क्षेत्र लसूडिय़ा, विजयनगर, एमआईजी, खजराना और तुकोगंज हैं। पुलिस का कहना है कि सबसे अधिक गाडिय़ां पूर्वी क्षेत्र के थानों से चोरी हो रही हैं। इसके पीछे देवास का कंजर गिरोह है, जो एक गाड़ी पर तीन बैठकर आता है और दो गाडिय़ां चुराकर ले जाता है। जब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज होती है, तब तक आरोपी देवास पहुंच जाते हैं। पुलिस कई बार इनके डेरों पर छापा मारकर गाडिय़ां जब्त कर चुकी है, लेकिन यह सिलसिला जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved