img-fluid

छप्पन पर इंदौरी चाट का स्वाद लेती नजर आईं 2 अभिनेत्रियां

December 04, 2022

कुछ ने पहचान लिया और ले ली सेल्फी, दोनों फिल्म शूट के सिलसिले में आई हैं इंदौर

इन्दौर। इंदौर में पिछले 15 दिन से 3 बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग चल रही है। इसी सिलसिले में इंदौर आई दो अभिनेत्रियां कल शाम 56 दुकान पर इंदौरी चाट का स्वाद लेते नजर आईं। कई लोगों ने एक अभिनेत्री को पहचान लिया और सेल्फी भी ली, तो कई लोग दोनों अभिनेत्रियों को पहचान नहीं पाए।

वेब सीरिज ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ से एक नई पहचान बना चुकी अभिनेत्री सुनीता रजवार एमराल्ड हाइट्स स्कूल में चल रही एक फीचर फिल्म की शूटिंग के लिए 2 दिन पहले ही इंदौर आई है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले 15 दिन से चल रही है, जिसके लिए अभिनेत्री गीता अग्रवाल भी शहर में है। दोनों ही अभिनेत्रियां अपनी एक साथी के साथ कल शाम 56 दुकान पर इंदौरी चाट का स्वाद लेते नजर आईं। हालांकि, दोनों अभिनेत्रियां इतने सहज रूप से 56 दुकान पर घूम रही थीं कि कई लोग पहचान नहीं पाए, लेकिन कई युवाओं ने उनके सुनीता रजवार के ‘गुल्लक’ वाले किरदार के नाम से उन्हें पहचान लिया और सेल्फी भी ली। दोनों अभिनेत्रियों ने सभी के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाए।


पहली बार निकले, बहुत मजा आया

सुनीता रजवार ने बताया कि फिल्म शूटिंग के सिलसिले में अभी 2 दिन पहले ही आई है, लेकिन गीता अग्रवाल 15 दिन से इंदौर में है। 56 दुकान की काफी तारीफ सुनी थी, जिसके बाद वह आज शूटिंग के बाद यहां आई। फिल्म की शूटिंग के लिए वे दोनों अगले 15 दिन इंदौर में ही रहेंगी। इस फीचर फिल्म को उत्तरा सिंह निर्देशित कर रही है। दोनों अभिनेत्रियों ने 56 दुकान के वीडियो बनाने के साथ कई फोटो भी लिए।

Share:

‘मेहमानों’ को 5 स्टार से महंगी पड़ेगी चौपाटी की चाट

Sun Dec 4 , 2022
56 दुकान और सराफा चौपाटी के नाइट टूर के लिए चुकाना होंगे 3.5 से 5 हजार तक इंदौर, नासेरा मंसूरी। इंदौर आने वाले प्रवासी भारतीयों को इंदौर की चौपाटी की चाट फाइव स्टार से भी महंगी पडऩे वाली है। एक प्रवासी को शाम को 56 दुकान से शुरू होकर रात में सराफा चौपाटी पर खत्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved